UNLOCK 5.0 : पहले ही दिन सारनाथ एक्सप्रेस का इंजन फेल, यात्री परेशान है यात्री
On




बलिया। UNLOCK 5.0 में पटरी पर लौटी सारनाथ एक्सप्रेस पहले ही दिन यात्रियों को झटका दे दी। छपरा स्टेशन से ट्रेन राइट टाइम खुली, लेकिन गौतम स्थान पहुंचते-पहुंचते इंजन फेल हो गया। इसकी सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, रेलवे के इंजीनियर इंजन के फाल्ट को दूर करने का प्रयास भी किये, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब छपरा से दूसरी इंजन आ रही है, फिर ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना होगी। बलिया स्टेशन पर ट्रेन तीन से चार घण्टे लेट पहुंचने की सम्भावना है।
गौरतलब हो कि कोरोना काल में बंद सारनाथ एक्सप्रेस का संचालन आज (13 अक्टूबर) से शुरू हुआ है। ट्रेन छपरा स्टेशन से तय समय पर खुली, लेकिन इंजन गौतम स्थान स्टेशन के पास फेल हो गया। कंट्रोल की सूचना पर छपरा व बलिया स्टेशन से इंजीनियरों की टीम पहुंच कर फाल्ट दूर करने का प्रयास की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। छपरा से दूसरी इंजन आते ही ट्रेन रवाना होगी।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
05 Dec 2025 20:17:13
बलिया : उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति की अध्यक्षता करते हुए सभापति किरण पाल कश्यप ने शुक्रवार...



Comments