सुदिष्ट बाबा की धरा पर बलिया का ऐतिहासिक धनुष यज्ञ मेला शुरू, राजनीतिक पीच पर उतरेंगे परशुराम सिंह

सुदिष्ट बाबा की धरा पर बलिया का ऐतिहासिक धनुष यज्ञ मेला शुरू, राजनीतिक पीच पर उतरेंगे परशुराम सिंह

बैरिया, बलिया। ख्यातिलब्ध सन्त व अपनी तप की मिट्टी सुदिष्टपुरी में रमाने वाले सुदिष्ट बाबा के ऐतिहासिक धनुष यज्ञ मेला का शुभारंभ सोमवार को वैदिक मंत्रोचार के बीच झंडा पूजन के साथ हो गया। मेला का उद्घाटन परम पूज्य संत मौनी बाबा ने फीता काटकर किया। फिर मेलाध्यक्ष ने मौनी बाबा के साथ सुदिष्ट बाबा की समाधि पर पूजन अर्चन किया। इसके साथ ही सुदिष्ट बाबा की समाधि पर हजारों लोगों ने मत्था टेककर श्रद्धा का फूल चढ़ाया। मेले में भाजपा के अलावा किसी भी राजनीतिक दल का कैम्प नहीं था। 

वही मेले में होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा कैंप का आयोजन कर लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। सुदिष्ट बाबा की समाधि के बगल में बने धर्मशाला में सैकड़ों की संख्या में दूरदराज से आए साधु संतों ने अपना डेरा जमाया है। भजन कीर्तन, जप-तप का क्रम मेले में जारी है। इस अवसर पर मेला के अध्यक्ष ग्राम प्रधान वंदना गुप्त भाजपा के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष रोशन गुप्त, जितेंद्र सराफ, मुन्ना केसरी, अर्जुन चौधरी, राज नारायण सिंह, मिथिलेश सिंह, शकील खान, मुन्ना सोनी, विवेकानंद पाल, मिथिलेश सिंह मुखिया, शुभम गुप्त के अलावा निर्वाचित पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत अधिकारी जय नारायण यादव मौजूद थे। 

राजनीतिक पारी शुरू करेंगे परशुराम सिंह

लोगों की सेवा का जज्बा लिए क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी अवकाश प्राप्त पुलिस उपाधीक्षक परशुराम सिंह ने मेले में कैंप का आयोजन कर सैकड़ों लोगों को सम्मानित किया। वहीं लोगों से अनुमति मांगी कि जनपद की सेवा के लिए राजनीतिक पारी शुरू करेंगे। लोगों ने करतल ध्वनि से उन्हें राजनीति के क्षेत्र में कूदने को कहा। 

क्षेत्र के पत्रकारों, बुद्धिजीवियों व सम्मानित लोगों को अंगवस्त्रम से स्वागत करने के बाद परशुराम सिंह ने कहा कि मेरा उद्देश्य क्षेत्र का सेवक बनना है। नेता बनना नहीं है। मैं मेले में कैंप इसलिए लगाया कि जीवन भर पुलिस की नौकरी की। अपने ही लोगों से अलग-थलग था। कम से कम परिचय हो जाए।इस मौके पर पूर्व प्रधान शक्ति सिंह, विद्यासागर दुबे, अशोक सिंह, दयाशंकर सिंह, सुभाष वर्मा, शंकर सिंह, उपेंद्र सिंह ,बृजेश सिंह, बंधु सिंह, प्रधानाचार्य आलोक सिंह, बीसी पांडे, सहित दर्जनों लोगों ने अपने विचार रखे।इस अवसर पर लोग गायक सुरेन्द्र सिंह ने भजन प्रस्तुत किया।

शिवदयाल पांडेय मनन

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

89 एकड़ में फैला बलिया का ददरी मेला : DM ने साझा की कई अहम जानकारी, मेला का Date भी बढ़ा 89 एकड़ में फैला बलिया का ददरी मेला : DM ने साझा की कई अहम जानकारी, मेला का Date भी बढ़ा
बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि ददरी मेला बलिया की पहचान है, जिसे भव्यता और पारंपरिक स्वरूप...
वंदे मातरम का 150 वर्ष : बलिया में छात्रों की रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी
बलिया में SIR को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला, मिले टिप्स
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या : नशे की गोलियां खिलाकर नहर में फेंका, ऐसे रची मौत की खौफनाक साजिश
8 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत
Ballia में एकदिवसीय युवा उत्सव में दिखी प्रतिभा की चमक