सनबीम बलिया के आंगन में बही राजस्थानी लोक संगीत की सरिता, बच्चों ने समझी बारीकियां

सनबीम बलिया के आंगन में बही राजस्थानी लोक संगीत की सरिता, बच्चों ने समझी बारीकियां

बलिया। वर्तमान समय में सबसे आगे निकलने की होड़ में तथा आधुनिक कलाओं के अंधानुकरण में देश की प्राचीन संस्कृति तथा पारंपरिक लोककलाएं विलुप्त होने के कगार पर आ गई हैं। ऐसे में अपने विद्यार्थियों को परंपराओं से जोड़े रखकर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षित करने का कार्य नगर के अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल में किया जा रहा है, जो कि अत्यंत सराहनीय है। यह विद्यालय अपने विद्यार्थियों को जहां एक ओर विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करता रहता है, वहीं दूसरी ओर उन्हे अपनी प्राचीन  सभ्यताओं, वैदिक संस्कृति तथा लोक कलाओं से जोड़े रखने को समय समय पर इससे जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता है। इसमें मुख्य रुप से प्रतिवर्ष स्पीक मैके (सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक  एंड कल्चरल एमंगस्ट यूथ) का आयोजन है। 

विद्यालय द्वारा प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में इसका आयोजन किया जाता है, किंतु कोरोनाकाल के कारण पिछले दो सालों से यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाया था। शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में स्पीक मैके का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया, जिसमें राष्ट्रीय संगीत पुरस्कार प्राप्त खेते खान तथा उनकी टीम ने राजस्थानी लोकसंगीत मंगनियार तथा लोक नृत्य कालबेलिया का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा गणेश वंदना के साथ किया गया। 

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, सचिव अरुण कुमार सिंह तथा निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने श्री खेते खान तथा उनके समस्त सहयोगियों को पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। तत्पश्चात मंच पर उपस्थित कलाकारों ने अपने कार्यक्रम में मंगनियार संगीत के विभिन्न रूपों की मनमोहक छवि प्रस्तुत की, जिससे संपूर्ण विद्यालय प्रांगण संगीतमय तथा राजस्थानी वातावरण में ढल चुका था। कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासा को शांत करने के लिए संगीत से संबंधित कई प्रश्न पूछे, जिसमें संगीत का रस, प्रयोग किए गए वाद्ययंत्र के नाम आदि शामिल थे। खेते खान ने विद्यार्थियों को बताया कि मंगनियार संगीत वीर रस पर आधारित है। इसमें मुख्य रूप से सारंगी, ढोलक, खड़ताल,मं जीरा का प्रयोग किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के अभिभावकों की उपस्थिति तथा सहभागिता सराहनीय रही। 

परंपराएं तथा लोक कलाएं हमारी धरोहर : निदेशक

विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने कहा कि हमारी परंपराएं तथा लोक कलाएं धरोहर है। नवीन पीढ़ी को इनके विषय में जानकारी देना हमारा कर्तव्य है। इस धरोहर को बचाए रखने एवं उनके गौरव के लिए हमें सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। 

प्रधानाचार्य ने ज्ञापित किया धन्यवाद

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विद्यालय प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती ज्योत्सना तिवारी, समन्वयक पंकज सिंह, समन्वयिका क्रमशः सहर बानो, श्रीमती नीतू पांडेय, श्रीमती निधि सिंह तथा समस्त शिक्षक गणों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई
बैरिया, बलिया : राजकीय महाविद्यालय बैरिया (सोनबरसा) में इसी शिक्षा सत्र (2025/26) से विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई...
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा दगाबाज युवक
बलिया में यह बात सुनते ही टूटी महिला की सांस, मचा कोहराम
बलिया में दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 42 हजार की लूट, एक्शनमोड में पुलिस
बलिया के इस पीड़ित परिवार का सपा अध्यक्ष ने पोछे आंसू, रामगोविन्द ने किया बड़ा ऐलान
साप्ताहिक परेड : सलामी के बाद बलिया एसपी ने जेटीसी आरक्षियों संग लगाई दौड़, दिए तमाम टिप्स
Ballia News : जनपद न्यायाधीश ने नन्दन वन एवं सेशन हाउस में किया वृक्षारोपण