बलिया में डिवाइस के नाम पर बीसी सखियों से लूट, बाजार और सरकारी भाव में अंतर को लेकर हंगामा
On
बलिया। जिले के 17 ब्लॉकों के सभी ग्राम सभाओं की महिला स्वयं सहायता समूह से चयनित बीसी सखियों को विकास भवन स्थित एनआरएचएम कार्यालय पर माइक्रो एटीएम डिवाइस देने के लिए बुलाया गया था। लेकिन डिवाइस कंपनी से आये एजेंटों द्वारा डिवाइस का मूल्य बाजार रेट से कई गुना अधिक लेने वसूला जाने लगा, जिससे वहा आयी सभी बीसी सखियों ने हो हल्ला कर डिवाइस लेने से इनकार कर दिया। वहीं एजेंट द्वारा अपने ही डिवाइस को लेने के लिए बीसी सखी को मजबूर किया जा रहा था। जबकि शासनादेश में बाहर से भी खरीदने की बात लिखी गयी है।
जिस डिवाइस को एजेंट द्वारा दिया जा रहा था, उसकी कीमत 7500 रुपये बीसी सखी के खाते से स्थानांतरित कर लिया जाता था।जबकि वही डिवाइस उसी कंपनी का बाजार में 1649 रुपये में मिल रहा है। इसकी जानकारी बीसी सखियों को हुई तो उन्होंने एजेंट व अधिकारियों पर मूल्य से अधिक पैसे लेने का आरोप लगाते हुए डिवाइस लेने से इंकार कर दिया। सभी बीसी सखियों ने इसकी लिखित शिकायत मुख्य विकास अधिकारी व एनआरएचएम को दी।
गर्मी में बिलबिलाती रही बच्चों के साथ महिलाएं
माइक्रो एटीएम डिवाइस लेने के लिए विकास भवन पहुंची महिलाएं सुबह दस बजे से ही एनआरएचएम कार्यालय का चक्कर लगाती रही। कुछ महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ गर्मी में बिलबिलाती रही, लेकिन किसी भी अधिकारी को उन पर दया नहीं आयी।अधिकारी अपने पंखे का आनंद लेते रहे और महिलाएं बाहर के लाबी में अपने बच्चों के साथ बिलबिलाती रही।
बाजार के डिवाइस को बताया बेकार
पेनियरबाई कंपनी के एजेंट अपने डिवाइस को ही सबसे अच्छा बता रहे थे। बीसी सखी द्वारा दूसरे कंपनी या उसी कंपनी के डिवाइस बाजार से लेने की बात पर एजेंट साफ कहते थे कि हमारी डिवाइस ही आपको लेनी होगी।अन्य कंपनियों के डिवाइस लेने पर आपको कंपनी से कोड नही मिलेगा।और बाजार से खरीद गया डिवाइस से कोई काम नही होगा।जब कि शासनादेश ने साफ लिखा गया है कि डिवाइस बाजार से भी खरीद सकते है।
एके भारद्वाज
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments