बलिया : पहली बारिश में ही बने गड्ढे !
On
रामगढ़, बलिया। 'सिर मुंडाते ही ओले पड़ना' कहावत तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन कहावत को पूर्ण चरितार्थ करता है बैरिया-मांझी मार्ग। लगभग दो साल से ऊपर बेहतर मार्ग के बदले जानलेवा सड़क से मुक्ति तो कुछ मिल ही गया है, परन्तु कहना गलत नहीं होगा कि क्षेत्रीय जनता को एक बार पुनः बरसात बाद दोजख का दंश झेलना ही पड़ेगा।
जी हां ! हम बात कर रहे है बैरिया-मांझी राष्ट्रीय राज्यमार्ग-31 का। काफी फजीहत झेलने के उपरांत सरकारी मशीनरी द्वारा इस मार्ग पर पैचिंग का आधा-अधूरा कार्य तो हुआ, परन्तु सड़क के गड्ढो की भराई में भी कुछ भ्रष्ट अधिकारी अपना-अलग सुराख बनाकर धन का बन्दरबाट कर लिए। आलम यह है कि सड़क आगे बनती हुई सरकती जा रही है और पीछे से पैचिंग किया हुआ सड़क अपने चित्त-परिचित वजूद में आने लगा है।चार दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने गड्ढा भराई की गुणवक्ता की पोल खोल दिया है। स्थिति ये है कि जगह-जगह पुनः गड्ढा बनने लगे है। लोगों व प्रबुद्धजनों की माने तो पैचिंग के इस कार्य में मानक और गुणवक्ता का जरा भी ख्याल नहीं रखा गया है। लोगों ने इसकी जांच कराने की मांग की है।
रवीन्द्र तिवारी
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments