भारत की इस 'टैग लाइन' को जीवन का मूलमंत्र बना सनबीम स्कूल बलिया ने लहराया तिरंगा

भारत की इस 'टैग लाइन' को जीवन का मूलमंत्र बना सनबीम स्कूल बलिया ने लहराया तिरंगा


बलिया। 'आजादी के पावन उत्सव के जश्न का रंग चाहे आंधी आए या तूफ़ान हम कभी फीका नहीं पड़ने देंगे।' इसी मूलमंत्र के साथ सनबीम स्कूल बलिया के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। Covid19 की वजह से भले ही विद्यार्थी शारीरिक रूप से शामिल नहीं हो सकें, परन्तु विद्यालय प्रबंधन ने वर्चुअली फेसबुक और जूम के माध्यम से छात्रों और अभिभावकों के आजादी के उत्साह और जोश को फीका नहीं पड़ने दिया। 

ये बात हवाओं को बताए रखना।
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना।
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की।
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।

कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय एवं सचिव अरूण कुमार सिंह ने ध्वजारोहण के साथ किया। तत्पश्चात वरिष्ठ शिक्षक राजेश जालान ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व एवं इससे जुड़े इतिहास पर ओजस्वी भाषण से कार्यक्रम का आगाज किया। हिन्दी की वरिष्ठ शिक्षिका मोनिका दुबे ने अपनी कविता से पूरे वातावरण में देशभक्ति का जोश भर दिया। 

विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर महान सेनानियों के योगदान को स्मरण कर वीर जवानों की शहादत को  प्रणाम करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सभी शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द हम एक बार फिर से उसी दिनचर्या में वापस लौटेंगे, जिसके अब तक अभ्यस्त रहें हैं। बस धैर्य बनाये रखते हुए स्कूल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही आनलाइन कक्षाओं में हमारा नियमित सहयोग करें। 

प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ने आत्मनिर्भरता के मूलमंत्र का अनुसरण करते हुए छात्रों को अपनी रुचियों और क्षमताओं की पहचान कर उन्हें जागृत करने का प्रयास करते रहने की सीख दी। विद्यालय की समन्वयक श्रीमती नीतु पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में युवक को ऐसे झपट ले गईं मौत बलिया में युवक को ऐसे झपट ले गईं मौत
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के दोथ गांव निवासी टेंट व्यवसायी आनंद मौर्य (25) पुत्र राम अवध मौर्य की रविवार...
फेफना खेल महोत्सव : फुटबाल में रतसड़ और क्रिकेट में चवरी को खिताब, पूर्व मंत्री ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत 
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में युवक की मौत, किशोर रेफर
बलिया में अवैध खनन, ओवरलोडिंग और अस्पतालों की लापरवाही पर मंत्री सख्त, बोले...
बलिया में ऑनर कीलिंग : लव मैरीज करने पर युवती की हत्या, चाचा ने पकड़ा पैर, भाई ने काट दिया गला
बलिया के शिक्षकों का खराब हो रहा CIBIL स्कोर, 27 नवंबर को आंदोलन का अल्टीमेटम
टीचिंग और BLO की दोहरी जिम्मेदारी से बढ़ा तनाव, शिक्षिका ने दिया इस्तीफा