बलिया : सीनियर में सीटीएस और सनबीम का जलवा, जूनियर्स में बुलंदी पर रही टीमें

बलिया : सीनियर में सीटीएस और सनबीम का जलवा, जूनियर्स में बुलंदी पर रही टीमें

बलिया। डिस्ट्रिक्ट खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स तहसीली स्कूल में आयोजित सीनियर जिला खो-खो चैम्पियनशिप पुरुष वर्ग में सीटीएस बलिया प्रथम, द्वितीय स्थान पर सनबीम अगरसंडा और तृतीय स्थान पर परिखरा टाइगर्स रहा। वहीं, महिला वर्ग में सनबीम स्कूल ने प्रथम और द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाने में सफल रहा। 


जूनियर आयु वर्ग में बालक वर्ग का फाइनल मैच सनबीम स्कूल अगरसंडा वर्सेज सीटीएस बलिया के मध्य खेला गया, जिसमे सीटीएस डिस्ट्रिक्ट्स जूनियर खो खो चैंपियनशिप का विजेता बना। तृतीय स्थान पर सनबीम सी और चौथे पर अजनेरा की टीम रही। जूनियर बालिका वर्ग में गुरुकुल स्कूल अगरसंडा वर्सेज सनबीम स्कूल ए के मध्य खेले गए मैच में गुरुकुल स्कूल ने जीत दर्ज करते हुए जिला चैम्पियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की। द्वितीय पुरस्कार सनबीम ए और तृतीय स्थान पर सामूहिक रूप से इन्विक्टस स्कूल और सनबीम बी की टीम पुरस्कृत हुईं। 


मिनी आयु वर्ग में सनबीम यलो और सनबीम ग्रीन ने प्रथम और द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। मैच के मोस्ट टैलेंटेड खिलाड़ी सीटीएस के बालक सन्नी और बालिका में सनबीम स्कूल की आशी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण बतौर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट्स स्पोर्ट्स ऑफिसर अतुल सिन्हा ने किया। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह, रत्न शकर पांडेय, लाल जी शर्मा और धर्मेन्द्र कुमार रहे।


कार्यक्रम में अजीत, राजन, पवन, अखिलेश, अभिषेक, प्रीति, संजय, हिम्मत सिंह, मुहम्मद वसीम, पंकज द्विवेदी, नीतू सिंह, सुनील पाण्डेय, राजेश अंचल, कनक चक्रधर आदि ने सक्रिय सहभागिता निभायी। जिला सचिव विनोद कुमार सिंह ने आगंतुकों का आभार प्रकट व संचालन अरविंद कुमार सिंह ने किया।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया DM ने किया DH का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस बलिया DM ने किया DH का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी...
एनडीआरएफ टीम ने सनबीम बलिया के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
Ballia Basic Education : स्कूल में रोली चंदन और पुष्प-वर्षा से बच्चों का अभिनन्दन
MES में चयनित बलिया के आकाश और उनके पैरेंट्स को प्रयागराज के महापौर ने किया सम्मानित
बकरी को निगलकर अजगर ने कर दी बड़ी भूल, VIDEO देख चौक जायेंगे आप
बुझ गया बलिया बेसिक का एक चमकता सितारा, नहीं रहे सहायक अध्यापक राकेश सिंह
01 जुलाई 2025 का राशिफल : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल