बलिया : जहां से चले थे, फिर खड़े है वहीं ; देखें तस्वीरें
On
बलिया। जनपद के मुख्य मार्गो सहित राष्ट्रीय राज मार्ग की माली हालात किसी से छुपी नहीं है, बल्कि बेखबर जनप्रतिनिधि सहित प्रशासनिक अमले की चुप्पी लोगों को सदैव कचोटती है। हालांकि सोशल मीडिया से लेकर समाचार पत्रों के माध्यम से काफी फजीहत झेलने के बाद सरकारी मशीनरी हरकत में आई तो लोगो को लगा कि उनकी समस्या का अब हल हो जाएगा। आमजन का ये भ्रम भी अधिक दिन तक स्थिर नहीं रहा। मांझी से लेकर योगेन्द्रगिरी के मठिया तक सड़क रिपेयरिंग की जो हाल है, वो खुद-ब-खुद बयान कर रहा है कि रिपेयरिंग में कमीशन का धंधा खूब चला है। भोजपुरी में एक लोकप्रचलित कहावत है "भल मुवल, भल पिलुवा परल"! कहने का आशय ये है कि मरने के बाद लाश में कीड़े पड़ने में समय लगता है, लेकिन यहां तो स्थिति ठीक उलट है। सड़क रिपेयर हुए अभी ठीक से दो माह भी नहीं हुए की जगह-जगह से सड़क उखड़कर अपने पुराने अंदाज में आने लगी है।
बैरिया से बलिया तक बदतर हाल
बैरिया से बलिया तक गड्ढा भरने के लिए डाले गए मिट्टी और गिट्टी चलते वाहन से पूरे सड़क पर फैल चुका है। वही बारिश में सड़क पर कीचड़ तो धूप में सूखकर धूल के गुबार से सफर किसी संकट से कम नहीं है।नियमतः उड़ते धूल से निजात के लिए सुबह, दोपहर व शाम को पानी छिड़काव का प्रावधान है, लेकिन कार्य से जुड़े ठेकेदारों को जल छिड़काव का खर्च बचाने के जुगाड़ में लोगो की परवाह कहा। उड़ते धूल से मार्ग से जुड़े आबादी और ढाले-चट्टी के दुकानदारों में सांस की बीमारी घर कर चुकी है।
रवीन्द्र तिवारी
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड
12 Dec 2024 11:38:52
Pushpa 2 first week collection : अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली...
Comments