इन सुविधाओं से लैस होगी बलिया की 41 ग्राम पंचायतें, शासन को भेजी रिपोर्ट

इन सुविधाओं से लैस होगी बलिया की 41 ग्राम पंचायतें, शासन को भेजी रिपोर्ट

बलिया। सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र में जमीन के अभाव में लगभग दो साल से लटके दो दर्जन गांवों में सामुदायिक शौचालय तथा डेढ़ दर्जन गांवों में पंचायत भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। तहसील स्तर से इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय व शासन को भेज दी गई है। जल्द ही क्षेत्र की 41 ग्राम पंचायतें भी इन सुविधाओं से संतृप्त हो जाएंगी। इसमें नवानगर ब्लॉक के 23, पंदह ब्लॉक के 16 व मनियर ब्लॉक की दो ग्राम पंचायत शामिल हैं।

इन ग्राम पंचायतों में बन सकेगा सामुदायिक शौचालय

जमीन की अनुपलब्धता के कारण तहसील क्षेत्र की 23 ग्राम पंचायतों में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान परवान नहीं चढ़ पा रहा था। शासन के मंशा के अनुरूप राजस्व विभाग ने इस अवरोध को दूर कर दिया है। इसमें नवानगर ब्लॉक के बघुड़ी, भरथांव, खटंगी मठ रामगीर, ढोरीडीह, कटघरा जमीन, चांड़ी, करमौता, खटंगा, गाजीपाकड़, चकपुरुषोत्तिम, नवानगर, अराजीकरियापार, चकभड़ीकरा, चकहाजी उर्फ शेखपुर व चकखान शामिल है। इसके अलावा पंदह ब्लॉक के हरिपुर, भूड़ाडीह, अखैनी, चकउसरैला, जनुवान व चकबहाउदीन तथा मनियर ब्लॉक के बहदुरा और अजनेरा में अब शौचालय निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। 

ग्राम सचिवालय के लिए अलॉट हुई जमीन

तहसील क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों में सचिवालय न होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही थी। भूमि आवंटित होने के बाद नवानगर ब्लॉक के कटघरा जमीन, खटँगी मठ रामगीर, चाकखान, गांगकिशोर, नवानगर, चकपुरुषोत्तिम, खटंगा व महरो तथा पंदह ब्लॉक के कड़सर, एकईल, चकउसरैला, पहराजपुर, सोनाडीह, जनुवान, मुड़ेरा, भूड़ाडीह, उकछी व परसादपुर में ग्राम सचिवालय का निर्माण संभव हो सकेगा। जिससे ग्रामीणों की समस्याएं कम होने की उम्मीद है। 

शासन की मंशा के अनुरूप तहसील क्षेत्र की 41 ग्राम पंचायतों में भूमि आवंटित कर रिपोर्ट भेज दी गई है। जल्द ही यहां निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
प्रशांत कुमार नायक, एसडीएम, सिकन्दरपुर

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 83 लाख रुपये का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार Ballia पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 83 लाख रुपये का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
बलिया : बलिया पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 क्विंटल से अधिक अवैध...
Ballia News : शिक्षक के अनुज का निधन, सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे सतीश तिवारी
बलिया को जल्द मिलेगी 10 इलेक्ट्रॉनिक और दो डबल डेकर बसें, बिजली को लेकर परिवहन मंत्री ने दिए यह निर्देश
बलिया में अंग्रेजी शराब लदी पिकअप लूटने का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
बलिया में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने उठाई मांग, TET को लेकर संशोधित शासनादेश जारी करे केंद्र सरकार
Ballia News : नहीं रहे प्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ल, बीएसए समेत तमाम शिक्षकों ने परिवार को बंधाया ढाढ़स
पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान