पूर्वोत्तर रेलवे 12 सितम्बर से करेगा इन विशेष गाड़ियों का संचालन
On
गोरखपुर। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे से निम्न विशेष गाड़ियों का संचलन 12 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक के लिये किया जायेगा। ये गाड़ियां पहले से चल रही श्रमिक स्पेशल एवं विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त है। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के है।
-02669 एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल-छपरा द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, एवं शनिवार को एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल से 17.40 बजे प्रस्थान कर ओंगोले से 21.30 बजे, दूसरे दिन विजयवाड़ा जं. 00.15 बजे, खम्मम से 01.40 बजे, वारंगल से 3.10 बजे, सिरपुर कागजनगर से 06.35 बजे, बल्हारशाह से 8.15 बजे, चन्द्रपुर से 8.30 बजे, सेवाग्राम से 10.25 बजे, नागपुर से 11.55 बजे, बेतुल से 14.32 बजे, इटारसी से 17.10 बजे, पिपरिया से 18.04 बजे, जबलपुर से 21.10, कटनी से 22.20 बजे, सतना से 23.50 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज जं. 4.15 बजे, भदोही से 5.50 बजे, वाराणसी जं. से 7.13 बजे, गाजीपुर सिटी से 8.30 बजे तथा बलिया से 10.23 बजे छूटकर छपरा 11.45 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 02670 छपरा-एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, एवं बुधवार को छपरा से 21.00 बजे प्रस्थान कर बलिया से 22.08 बजे, गाजीपुर सिटी से 23.25 बजे, दूसरे दिन वाराणसी जं. 1.20 बजे, भदोही से 2.03 बजे, प्रयागराज जं. 4.35 बजे, सतना से 7.20 बजे, कटनी से 8.45 बजे, जबलपुर से 10.40 बजे, पिपरिया से 12.55 बजे इटारसी से 14.40 बजे, बेतुल से 16.30 बजे, नागपुर से 19.20 बजे, सेवाग्राम से 20.40 बजे, चन्द्रपुर से 22.40 बजे, बल्हारशाह से 23.15 बजे, सिरपुर कागजनगर से 23.46 बजे, तीसरे दिन वारंगल से 2.20 बजे, खम्मम से 3.50 बजे, विजयवाड़ा जं. 6.40 बजे तथा ओंगोले से 8.20 बजे छूटकर एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल 14.25 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में जी.एस.एल.आर. का 01, जी.एस.एल.आर.डी. का 01, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 13, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, तथा पेन्ट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।
- 09051 वलसाड-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 दिन शनिवार से अगली सूचना तक वलसाड से प्रस्थान कर उधना जं., नन्दूरबार, जलगांव, भुसावल जं., इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी जं., बलिया, छपरा, सोनपुर तथा हाजीपुर जं. स्टेशनों पर रूकते हुए मुज्जफ्फपुर पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 09052 मुजफ्फरपुर-वलसाड साप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 सितम्बर, 2020 दिन सोमवार से अगली सूचना तक मुज्जफ्फपुर से प्रस्थान कर हाजीपुर जं., सोनपुर, छपरा, बलिया, वाराणसी जं., प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल जं., जलगांव, नन्दूरबार तथा उधना जं. स्टेशनों पर रूकते हुए वलसाड पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 14, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, जी.एस.एल.आर/डी. के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
- 01107 ग्वालियर-मंडुवाडीह दैनिक विशेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक ग्वालियर से 20.55 बजे प्रस्थान कर डाबरा से 21.34 बजे, दतिया से 22.02 बजे, झांसी से 22.50 बजे, निवारी से 23.19 बजे, मऊ रानीपुर से 23.50 बजे, दूसरे दिन हरपालपुर से 00.15 बजे, बेलाताल से 00.36 बजे, कुल्पाहार से 00.50 बजे, महोबा से 1.10 बजे, बांदा से 2.27 बजे, अतर्रा से 2.57 बजे, चित्रकूट धाम से 3.25 बजे, मानिकपुर से 4.40 बजे, शंकरगढ़ से 5.35 बजे, नैनी से 6.18 बजे, प्रयागराज से 7.10 बजे, प्रयाग से 7.27 बजे, फूलपुर से 8.07 बजे, जंघई से 8.37 बजे, सुरियावां से 8.59 बजे तथा भदोही से 9.16 बजे छूटकर मंडुवाडीह से 11.05 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01108 मंडुवाडीह-ग्वालियर दैनिक विषेष गाड़ी 13 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक मंडुवाडीह 16.30 बजे प्रस्थान कर चैखंडी से 17.00 बजे, भदोही से 17.40 बजे, सुरियावां से 18.00 बजे, जंघई से 18.26 बजे, फूलपुर से 19.16 बजे, प्रयाग से 20.40 बजे, प्रयागराज से 21.20 बजे, नैनी से 21.40 बजे, शंकरगढ़ से 22.11 बजे, मानिकपुर से 23.35 बजे, दूसरे दिन चित्रकूटधाम से 00.03 बजे, अतर्रा से 00.31 बजे, बांदा से 1.30 बजे, महोबा से 2.20 बजे, कुल्पाहार से 2.38 बजे, बेलाताल से 3.01 बजे, हरपालपुर से 3.40 बजे, मऊ रानीपुर से 4.10 बजे, निवारी से 4.40 बजे, झांसी से 6.00 बजे, दतिया से 6.24 बजे तथा डाबरा से 6.़48 बजे छूटकर ग्वालियर 08.40 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर/डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
- 02004 नई दिल्ली-लखनऊ जं. दैनिक शताब्दी विशेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक नई दिल्ली से 6.10 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 6.44 बजे, अलीगढ़ जं. 7.52 बजे, टुण्डला से 8.51 बजे, इटावा से 9.46 बजे तथा कानपुर सेन्ट्रल से 11.25 बजे छूटकर लखनऊ जं. 12.45 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 02003 लखनऊ जं.-नई दिल्ली जं. दैनिक शताब्दी विशेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक लखनऊ जं. से 15.35 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेन्ट्रल से 16.55 बजे,इटावा से 18.15 बजे, टुण्डला से 19.24 बजे, अलीगढ़ जं. 20.12 बजे तथा गाजियाबाद से 21.32 बजे छूटकर नई दिल्ली 22.15 बजे पहॅुचेगी। इस गाड़ी की संचना में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान का 01, वातानुकूलित एजिक्यूटिव कुर्सीयान श्रेणी के 01, वातानुकूलित कुर्सीयान के 16 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
-02561/02562 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर जं. दैनिक विशेष गाड़ी जयनगर से 12 सितम्बर, 2020 से तथा नई दिल्ली से 13 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक नियमित गाड़ी सं. 12561/12562 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट दैैनिक एक्सप्रेस के समय पर चलायी जायेगी। 02561 जयनगर-नई दिल्ली दैनिक विषेष गाड़ी जयनगर से 14.00 बजे प्रस्थान कर मधुबनी से 14.28 बजे, सकरी जं0 14.47 बजे, दरभंगा से 15.25 बजे,समस्तीपुर से 16.50 बजे, मुजफ्फरपुर जं0 से 17.50 बजे, हाजीपुर जं0 से 18.50 बजे, सोनपुर जं0 से 19.02 बजे, छपरा से 20.40 बजे, सुरेमनपुर से 21.06 बजे, बलिया से 21.45 बजे, गाजीपुर सिटी से 22.52 बजे, औड़िहार से 23.33 बजे, दूसरे दिन वाराणसी जं0 से 00.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 01.40 बजे, प्रयागराज जं0 से 03.35 बजे,कानपुर सेण्ट्रल से 06.20 बजे, अलीगढ़ जं0 से 10.04 बजे तथा गाजियाबाद से 11.47 बजे छूटकर नई दिल्ली 12.30 बजे पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 02562 नई दिल्ली-जयनगर दैनिक विशेष गाड़ी नई दिल्ली से 20.40 बजे प्रस्थान कर अलीगढ़ से 22.34 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेण्ट्रल से 02.45 बजे, प्रयागराज जं0 से 05.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 07.00 बजे, वाराणसी जं0 से 08.35 बजे, औड़िहार जं0 से 09.15 बजे,गाजीपुर सिटी से 09.53 बजे,बलिया से 11.10 बजे, सुरेमनपुर से 11.45 बजे, छपरा से 13.00 बजे, सोनपुर जं0 से 14.02 बजे, हाजीपुर जं0 से 14.10 बजे, मुजफ्फरपुर जं0 से 15.30 बजे, समस्तीपुर जं0 से 17.00 बजे, दरभंगा जं0 से 17.55 बजे, सकरी जं0 से 18.20 बजे तथा मधुबनी से 18.36 बजे छूटकर जयनगर 19.25 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02,साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 10, पेन्ट्रीकार का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
-02436 नई दिल्ली-वाराणसी जं. वंदे भारत विशेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक सप्ताह में पाॅच दिन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार,शनिवार, रविवार को नई दिल्ली से 6.00 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेन्ट्रल से 10.10 बजे तथा प्रयागराज से 12.10 बजे छूटकर वाराणसी 14.00 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 02435 वाराणसी जं.-नई दिल्ली वंदे भारत विषेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक सप्ताह में पाॅच दिन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार को वाराणसी से 15.00 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज 16.37 बजे तथा कानपुर सेन्ट्रल से 18.32 बजे प्रस्थान कर नई दिल्ली 23.00 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में ड्राइवर कार 02, एजक्यूटिव कार 02 तथा चेयरकार के 12 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।
-04724 भिवानी जं.-कानपुर सेन्ट्रल दैनिक विशेष गाड़ी 12 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक भिवानी जं. से 18.35 बजे प्रस्थान कर खड़क से 19.03 बजे, कलानौर कलाँ से 19.14 बजे, लाहली से 19.24 बजे, रोहतक जं. से 19.57 बजे, समप्ला से 20.14 बजे, बहादुरगढ़ से 20.30 बजे, शकुरबस्ती से 20.56 बजे, दिल्ली किशनगंज से 21.11 बजे, दिल्ली जं. से 21.50 बजे, दिल्ली शहादरा से 22.08 बजे, गाजियाबाद से 22.39 बजे, दूसरे दिन अलीगढ़ से 00.15 बजे, टुण्डला जं. 2.05 बजे, फिरोजाबाद से 2.30 बजे, शिकोहाबाद जं. से 3.00 बजे, मैनपुरी से 3.50 बजे, भोंगांव से 4.12 बजे, फर्रूखाबाद से 7.40 बजे, फतेहगढ़ से 7.55 बजे, कमालगंज से 8.09 बजे, गुरसहायगंज से 8.27 बजे, कन्नौज से 8.51 बजे, बिल्हौर से 9.11 बजे, बर्राजपुर से 9.40 बजे, कल्यानपुर से 10.25 बजे तथा कानपुर अनवरगंज से 10.58 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेन्ट्रल 11.35 बजे पहुॅचेगी। 04723 कानपुर सेन्ट्रल-भिवानी जं. दैनिक विशेष गाड़ी कानपुर सेन्ट्रल से 12 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक कानपुर सेन्ट्रल से 17.25 बजे प्रस्थान कर कानपुर अनवरगंज से 17.़40 बजे, कल्यानपुर से 17.55 बजे, बर्राजपुर से 18.18 बजे, बिल्हौर से 18.35 बजे, कन्नौज से 19.01 बजे, गुरसहायगंज से 19.25 बजे, कमालगंज से 19.42 बजे, फतेहगढ़ से 20.04 बजे, फर्रूखाबाद से 21.05 बजे, भोनगांव 21.58 बजे, मैनपुरी से 22.30 बजे, षिकोहाबाद से जं. 23.50 बजे, दूसरे दिन फिरोजाबाद से 00.26 बजे, टुण्डला 01.05 बजे, अलीगढ़ जं. से 02.22 बजे, गाजियाबाद से 04.37 बजे, दिल्ली शहादरा से 04.58 बजे, दिल्ली जं. से 05.50 बजे, दिल्ली किषनगंज से 06.05 बजे, शकूरबस्ती से 06.21 बजे, बहादुरगढ़ से 06.40 बजे समप्ला से 06.56 बजे, रोहतक से 08.10 बजे, लाहली से 08.24 बजे, कलानौर कलां से 08.34 बजे तथा खड़क से 06.45 बजे छूटकर भिवानी जं. 09.25 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में एसएलआर/डी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया से दोनों किशोरियों को साथ ले गई झारखण्ड पुलिस, ये हैं पूरी कहानी
15 Dec 2024 22:44:09
बैरिया, बलिया : भोजपुरी सिनेमा में हिरोइन बनाने के नाम पर झारखंड से बहला फुसलाकर आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा लाई गई...
Comments