बलिया प्रशासन की खामोशी से धधकी आंदोलन की आग, 9 दिसम्बर को ध्यानाकर्षण रैली निकालेंगे शिक्षक-कर्मचारी

बलिया प्रशासन की खामोशी से धधकी आंदोलन की आग, 9 दिसम्बर को ध्यानाकर्षण रैली निकालेंगे शिक्षक-कर्मचारी

बलिया। 25 नवम्बर 2022 को अराजकतत्वों द्वारा की गई दहशतगर्दी की घटना के विरूद्ध सतीश चन्द कालेज, बलिया में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, सम्बद्ध महाविद्यालयीय शिक्षक एसोसिएशन (जनकुआक्टा), बलिया द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में अनवरत धरना जारी है। बावजूद इस परिप्रेक्ष्य में प्रशासन ने कोई सार्थक पहल अब तक नहीं की, लिहाजा आंदोलन की आग और तेज होती दिख रही है।

गौरतलब हो कि 25 नवम्बर को सतीश चन्द कालेज में कुछ अराजकतत्वों द्वारा तोड़ फोड़ और शिक्षकों के साथ अभद्रता की गई थी। अध्ययनरत्त विद्यार्थियों को मानसिक और शारीरिक रूप से आहत किया गया था। महाविद्यालय प्रशासन ने जिला प्रशासन से महाविद्यालयी सुरक्षा और अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की, किन्तु प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। प्रशासन की मुकदर्शिता से नाराज शिक्षकों ने धरना शुरु किया, जो निरंतर जारी है।  

शिक्षकों के आंदोलन को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, सम्बद्ध महाविद्यालयीय शिक्षक एसोसिएशन (जनकुआक्टा), बलिया सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संघों, महासंघों, परिषद का संयुक्त मंच कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच व अधिकार मंच द्वारा पूर्ण समर्थन किया जा चुका है। बावजूद प्रशासन अब तक कोई एक्शन नहीं लिया। मंगलवार को कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर ध्यानाकर्षण रैली का ऐलान किया है। 

मंच के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, जिला संयोजक सत्या सिंह व प्रधान महासचिव कौशल कुमार उपाध्याय द्वारा सौंपे गये पत्र में कहा गया है कि जनकुआक्टा की मांगों को तत्काल पूर्ण करायें, अन्यथा 09.12.2022 को 11 बजे सतीश चन्द कालेज, बलिया से अधिकार मंच द्वारा डीएम कार्यालय तक ध्यानाकर्षण रैली निकालकर ‘मांग-पत्र’ दिया जायेगा। ध्यानाकर्षण रैली में जनपद के सम्बद्ध अधिकार मंच के समस्त संगठन अपने सदस्यों के साथ प्रतिभाग करेंगे। उक्त तिथि तक मांग नहीं पूर्ण होने की स्थिति में 09.12.2022 को ही अग्रेत्तर आन्दोलनात्मक निर्णय लिया जायेगा।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें योग्यता और उम्र
बलिया में आयुष चिकित्सक की नियुक्ति का रास्ता साफ : CMO जारी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि, देखें पूरी लिस्ट
बलिया में BEO के स्थानांतरण पर दिखी अभिनंदन और विदाई की अद्भूत बेला
Live Video : बलिया में 15 लाख की शराब पर चला पुलिस का बुलडोजर
बलिया Police को मिली सफलता, संगीन केस में तीन गिरफ्तार