बलिया : सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा रहे थे प्रधान, तभी...
On
बैरिया, बलिया। ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में बुधवार को सामुदायिक शौचालय निर्माण के समय मारपीट करने का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान चुनमुन राम ने बैरिया थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। ग्राम प्रधान का आरोप है कि सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए नवीन परती भूमि आराजी नंबर 60 में लेखपाल और कानूनगो द्वारा जमीन की पैमाइश की गई थी। उस पर सामुदायिक शौचालय के लिए पंचायत निधि से सामान भी खरीद कर रखा गया था।बुधवार को निर्माण कार्य आरंभ होते ही गांव के आधा दर्जन लोगों ने यह कहते हुए हमला कर दिया कि यहां पर ग्राम समाज की जमीन नहीं है। यहां समुदायिक शौचालय का निर्माण नहीं होगा। यह मेरा कास्तकारी है, जबकि प्रशासन की मौजूदगी में पैमाइश कर जमीन को चिन्हित किया गया है। जातिसूचक गाली देते हुए हमारे ऊपर हमला कर दिया, जिससे मैं घायल हो गया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करके किसी तरह मुझे बचाया। साथ ही घटना की जानकारी थानाध्यक्ष के अलावा मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी बैरिया, जिला पंचायत अधिकारी, खंड विकास अधिकारी मुरली छपरा सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को सूचित किया है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द
11 Dec 2024 10:13:36
जौनपुर : बेंगलुरु की एक बड़ी कंपनी में काम करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने घर पर आत्महत्या...
Comments