बलिया के शिक्षामित्रों ने BJP विधायक को सौंपा CM योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित यह मांग पत्र
On
बलिया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आह्वान पर शिक्षा मित्रों ने मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्री मांग पत्र भाजपा विधायक धनंजय कन्नौजिया को सौंपा। विधायक ने भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री तक इस पत्रक को पहुंचाने के साथ ही शिक्षामित्रों की बात भी रखूंगा।
मांग पत्र में शिक्षा मित्रों ने लिखा है कि महंगाई के इस युग में 10 हजार के अल्प मानदेय में परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल है। शिक्षामित्र बेमौत मर रहे है। प्रदेश में अब तक लगभग 4000 शिक्षामित्रों की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री को भेजे मांग पत्र में शिक्षामित्रों ने भरण पोषण के लिए सम्मानजनक मानदेय/वेतन, सेवा काल 12 माह व 62 वर्ष करने, सेवा काल के दौरान प्रदेश में मृत शिक्षामित्रों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी देने तथा महिला शिक्षामित्रों को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण लाभ देने की मांग की है। विधायक को पत्रक सौंपने के वक्त शिक्षामित्र संजीव सिंह, जितेंद्र यादव, राकेश कुमार पाण्डेय, रणवीर सिंह, अक्षय लाल यादव, अरविन्द कुमार, त्रिलोकी नाथ राम, गुलाब चंद्र राम, बच्चा लाल, रंजू देवी, मीना, शोभा चौरसिया, संगीता देवी इत्यादि शिक्षामित्र मौजूद रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments