बलिया में छात्र को तालिबानी सजा देने वाले सहायक अध्यापक को बीएसए ने किया सस्पेंड

बलिया में छात्र को तालिबानी सजा देने वाले सहायक अध्यापक को बीएसए ने किया सस्पेंड

बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रनऊपुर के उस सहायक अध्यापक कृष्ण मोहन शर्मा को बीएसए मनिराम सिंह ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है, जिसने बाइक पर हाथ रखने के लिए अपने ही स्कूल के बच्चे को तालिबानी सजा दी थी। बीएसए ने यह कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी की जांच आख्या के आधार पर आरटीई एक्ट के तहत की है। उधर, शनिवार को गांव के सैकड़ों लोगों ने बच्चे को लेकर विद्यालय में तालाबंदी कर गेट पर धरना देना शुरु कर दिया।

भीमपुरा नं. 2 अंतर्गत कौवापार निवासी विवेक कुमार (11) पुत्र अरविंद कुमार शिक्षा क्षेत्र नगरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रनऊपुर में कक्षा 6 का छात्र है। बतौर विवेक, शुक्रवार को वह स्कूल में लंच होने के दौरान विद्यालय के ही एक शिक्षक की बाइक पर हाथ रखकर खड़ा था। उसी दौरान वह 'मास्साब' पहुंचे और उसे पीटते हुए एक कमरे में लेकर चले गए। आरोप है कि मानवता को ताक पर रखकर शिक्षक ने उसे लोहे की रॉड और डंडे से पीटा। उसके बाद एक कमरे में बंद कर दिये। इस दौरान छात्र के शरीर पर लगे चोट पर मरहम लगाकर छुट्टी होने तक कमरे में बंद रखा गया। फिर, जब सभी बच्चे घर चले गए तो उसे छोड़ा गया।

घर पहुंचे बेटे के शरीर पर चोट का निशान देख मां ने विवेक से पूछा तो वह आपबीती सुनाया। इससे परिजनों का आक्रोश सातवें आसमान पर चढ़ गया। मामले में छात्र की मां कोशिला ने पुलिस को तहरीर दी है। उधर, प्रकरण संज्ञान में आते ही बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई। घटना की जांच करने पहुंचे एबीएसए ने शिक्षक को दोषी पाये जाने पर निलंबन की संस्तुति कर रिपोर्ट बीएसए को भेजी थी, जिस पर कार्रवाई की गई है। वहीं, उधर छात्र की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम  Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम 
बलिया : सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी निवासी सीआईएसएफ जवान मोहम्मद हाफिज अंसारी का शव पहुंचते...
Road Accident में तीन युवकों की मौत मामले में पूर्व भाजपा विधायक ने दिया अल्टीमेटम
Ballia News : टुटवारी हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से नोंक-झोंक 
Flood in Ballia : बलिया में गंगा ने बजाई खतरे की घंटी
बलिया में स्कूल चलो अभियान : SDM और BEO की मौजूदगी में मुरलीछपरा में गूंजा एक भी बच्चा छूटेगा-संकल्प हमारा छूटेगा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलिया डीएम ने जारी किया निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण की समय-सारिणी
सुंदर दुल्हन का डोला मन : शादी के एक महीने बाद जीजा के साथ फरार