असंगठित श्रमिक एसोसिएशन ट्रस्ट बलिया ने मृतक के परिजनों को दी आर्थिक मदद

असंगठित श्रमिक एसोसिएशन ट्रस्ट बलिया ने मृतक के परिजनों को दी आर्थिक मदद


बलिया। दुबहर ब्लॉक के वयासी गांव निवासी जब्बार शाह पुत्र स्व. कलाम शाह का इंतकाल शुक्रवार को हो गया। इसकी सूचना मिलते ही असंगठित श्रमिक एसोसिएशन ट्रस्ट बलिया ने मृतक के परिजन को 2500 रुपये का आर्थिक मदद अंतिम संस्कार के लिए दिया।
असंगठित श्रमिक एसोसिएशन ट्रस्ट जिला संचालक सुशील कुमार वर्मा के नेतृत्व में सहायता राशि प्रदान की गई। उन्होंने अवगत कराया कि संस्था में जितने भी पंजीकृत मजदूर, श्रमिक व गरीब जनता हैं, उनको संस्था द्वारा लाभ दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर संस्था के जिला प्रबंधक अर्जुन कुमार प्रजापति, संरक्षक सतीश गुप्ता, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर धनंजय मिश्रा, पंचायत मित्र श्रीमती कुसुम पाठक, शबाना खातून एवं गांव के सम्मानित व्यक्ति बृजेश पाठक रैना समेत गांव के दर्जनों लोग मौजूद रहे। 

Related Posts

Post Comments

Comments