भाजपा सांसद की 'पहल' ने बलिया को दी बड़ी खुशी
On
बैरिया, बलिया। यूपी के बलिया से बिहार के आरा तक नई रेल लाइन का रास्ता प्रशस्त होता दिख रहा है। इसके लिए सरकार ने बलिया से आरा के बीच 65 किलोमीटर लंबी नई ब्राडगेज लाइन के लिए 65 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसकी जानकारी बलिया सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने दी।
सांसद ने बताया कि उन्होंने बलिया (यूपी) से आरा (बिहार) तक नई रेल लाइन की मांग रेलमंत्री व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखकर किया था। बतौर सांंसद, लगभग 80 किलोमीटर दूरी तय करने के लिए जनमानस को बहुत परेशानी होती है। यदि रेल लाइन बिछ जाय तो लोगो को न सिर्फ सहूलियत होगी, बल्कि विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा। सांसद ने बताया कि उनके अनुरोध पर सरकार ने बलिया से आरा के बीच 65 किलोमीटर लंबी नई ब्राडगेज लाइन बिछाने के लिए 65 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। गंगा पर बनने वाले आधुनिक पुल पर रेल व सड़क की सुविधाएं रहेंगी। बलिया से आरा तक रोजगार में बढ़ावा मिलेगा। मेरा प्रयास है कि जल्द से जल्द विभाग सर्वे कर निर्माण कार्य प्रारंभ करें, ताकि बलिया संसदीय क्षेत्र समेत पूर्वांचल के लोगों को इसका लाभ शीघ्र मिल सके। जनता को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए कटिबद्ध हूं। सांसद ने इस ऐतिहासिक कार्य के लिए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रेलमंत्री व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के प्रति आभार प्रकट किया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments