बारिश की पानी से डूबी बलिया की यह सड़क, पहुंचे अफसर और...
On
मनियर, बलिया। मंगलवार को हुई बरसात ने तबाही मचा दी। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। सभी ताल तलैयों में पानी भरा है। पानी लबालब भरने के कारण पुल पुलिया के माध्यम से मनियर बलिया मार्ग के दोनों तरफ जलजमाव हो गया है। घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
बताया जा रहा है कि पर्वतपुर रेगुलेटर का फाटक बंद है। बरसात के पानी की वजह से दह ताल मुड़ियारी लबालब भर गया है। मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी देवरार, हालपुर, नारायणपुर, जानपुर मुड़ियारी आदि गांव की फसलें डूब गई है। चारों तरफ जल ही जल दिखाई दे रहा है।
इधर बड़ागांव जिगिड़सर मार्ग पर करीब आधा किलोमीटर रोड पर पानी बह रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर उप जिला अधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्या, सीओ बांसडीह दीपचंद, मनियर थाने के एसआई प्रभाकर शुक्ला, बड़ागांव के लेखपाल ईश्वरचंद मौके पर पहुंचे तथा जेसीबी मशीन मंगाकर रोड से पानी का निकास कराया।
वीरेन्द्र सिंह
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments