एनएच-31 की दुर्दशा पर बलिया के सपा नेता ने उठाया कई सवाल

एनएच-31 की दुर्दशा पर बलिया के सपा नेता ने उठाया कई सवाल


बैरिया, बलिया। सोनबरसा से लेकर मांझी घाट तक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को कार्यदाई संस्था द्वारा खोदकर छोड़ दिए जाने से लोगों को घोर परेशानी हो रही है। उक्त सड़क पर उड़ती धूल से वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई है। इस संदर्भ में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व जिलाधिकारी बलिया का ध्यान अपेक्षित करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह ने जनहित में तत्काल इसे बनवाने का आग्रह किया है।


आरोप लगाया है कि भाजपा की सरकार जनहित के मुद्दों को लगातार अनदेखी कर रही है। इस सड़क के लिए पैसे आ चुके है। भूमि पूजन भी हो चुका है, फिर इसके निर्माण कार्य में इतनी देरी क्यों हो रही है। मनोज सिंह ने स्पष्ट किया है कि अगर तत्काल उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया तो प्रकरण को उच्च न्यायालय में ले जाऊंगा। सपा नेता ने बिगड़ी कानून व्यवस्था, सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है। सबका साथ सबका विकास महज नारा बनकर रह गया है। इसका धरातल से कोई लेना देना नहीं है। श्री सिंह मंगलवार को बैरिया स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कहा कि प्रदेश के करोड़ों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। मनरेगा का काम कागज में हो रहा है। समाज में बेरोजगारी, गरीबी, भय, भूख व भ्रष्टाचार को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है। देश व प्रदेश की सरकार झूठी जुमला दोहराने में लगी हुई है। कहा कि आम आदमी का भला समाजवादी पार्टी की सरकार ही कर सकती है। भाजपा पूंजी पतियों की सरकार है। इस पार्टी की सरकार जब जब देश व प्रदेश में आई है, गरीब मारे गए है।अमीर और अमीर हो रहे हैं। ऐसे में 2022 में इनका सूपड़ा साफ हो जायेगा। 


शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

पुण्यतिथि पर याद किए गये चंद्रशेखर ओझा : जरुरतमंदों में कंबल, स्कूली बच्चों में पाठ्य सामग्री वितरित  पुण्यतिथि पर याद किए गये चंद्रशेखर ओझा : जरुरतमंदों में कंबल, स्कूली बच्चों में पाठ्य सामग्री वितरित 
बलिया : ग्राम पंचायत कपुरी के निवासी स्व. चंद्रशेखर ओझा की 5वीं पुण्यतिथि मंगलवार को भावपूर्वक अंदाज में मनायी गई।...
पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की जयंती पर अवकाश घोषित, बलिया में खुशी की लहर
नेशनल हेराल्ड मामले में ED को झटका, सोनिया-राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत
बलिया का खतरनाक माओवादी नेता गिरफ्तार : ATS ने काशी से दबोचा, प्रधान पत्नी की हत्या में घोषित था 50 हजार इनाम
बलिया का आयुष हत्याकांड : बेटे का शव देख गिर पड़ी मां, बिलखते हुए पिता ने दी मुखाग्नि
Ballia में लाठी-डंडे से पीटकर युवक को मार डाला, 6 गिरफ्तार
Ballia News : शिक्षक की पत्नी को टीएससीटी करेगी 50 लाख की मदद, हार्ट अटैक से हुई थी मौत