एनएच-31 की दुर्दशा पर बलिया के सपा नेता ने उठाया कई सवाल

एनएच-31 की दुर्दशा पर बलिया के सपा नेता ने उठाया कई सवाल


बैरिया, बलिया। सोनबरसा से लेकर मांझी घाट तक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को कार्यदाई संस्था द्वारा खोदकर छोड़ दिए जाने से लोगों को घोर परेशानी हो रही है। उक्त सड़क पर उड़ती धूल से वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई है। इस संदर्भ में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व जिलाधिकारी बलिया का ध्यान अपेक्षित करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह ने जनहित में तत्काल इसे बनवाने का आग्रह किया है।


आरोप लगाया है कि भाजपा की सरकार जनहित के मुद्दों को लगातार अनदेखी कर रही है। इस सड़क के लिए पैसे आ चुके है। भूमि पूजन भी हो चुका है, फिर इसके निर्माण कार्य में इतनी देरी क्यों हो रही है। मनोज सिंह ने स्पष्ट किया है कि अगर तत्काल उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया तो प्रकरण को उच्च न्यायालय में ले जाऊंगा। सपा नेता ने बिगड़ी कानून व्यवस्था, सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है। सबका साथ सबका विकास महज नारा बनकर रह गया है। इसका धरातल से कोई लेना देना नहीं है। श्री सिंह मंगलवार को बैरिया स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कहा कि प्रदेश के करोड़ों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। मनरेगा का काम कागज में हो रहा है। समाज में बेरोजगारी, गरीबी, भय, भूख व भ्रष्टाचार को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है। देश व प्रदेश की सरकार झूठी जुमला दोहराने में लगी हुई है। कहा कि आम आदमी का भला समाजवादी पार्टी की सरकार ही कर सकती है। भाजपा पूंजी पतियों की सरकार है। इस पार्टी की सरकार जब जब देश व प्रदेश में आई है, गरीब मारे गए है।अमीर और अमीर हो रहे हैं। ऐसे में 2022 में इनका सूपड़ा साफ हो जायेगा। 


शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

IPL Auction में UP के लाल का जलवा, प्रशांत वीर को CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा, अमेठी में जश्न का माहौल IPL Auction में UP के लाल का जलवा, प्रशांत वीर को CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा, अमेठी में जश्न का माहौल
IPL 2026 से पहले अबू धाबी में हुए मिनी ऑक्शन में अमेठी जिले के लिए ऐतिहासिक पल देखने को मिला।...
RCB Players List:  वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ रुपये में खरीदा, देखें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के सभी खिलाड़ियों की सूची
83 लाख प्रतिभागियों में चमकीं बलिया की बेटी खुशबू यादव, राष्ट्रपति के हाथों मिला सम्मान
Ballia Road Accident : तस्वीरों में देखें कार एक्सीडेंट का भयावह सच, दो युवकों की चली गई जान
बलिया में भीषण एक्सीडेंट : घर में घुसी कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल
ग्रैंड होगा 'फेफना खेल महोत्सव' का फाइनल, उद्घाटन आज
17 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल