बलिया : अधिकारियों व ठेकेदार को भाजपा विधायक ने कीचड़ में उतारा, देखें तस्वीरें

बलिया : अधिकारियों व ठेकेदार को भाजपा विधायक ने कीचड़ में उतारा, देखें तस्वीरें


बैरिया, बलिया। एनएच 31 पर बने बड़े-बड़े गड्ढे, जलजमाव व पुर्नर्निर्माण कार्य में देरी से नराज भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना प्रबंन्धक व ठेकेदार को पकड़कर सड़क पर बने गड्ढों की पानी व कीचड़ में अपने साथ पैदल चलवाया। परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि चार महीना पहले मेरी पोस्टिंग आजमगढ़ हुई है। और मैं सेना का रिटायर्ड हूं, तब विधायक ने कहा कि सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों का बहुत सम्मान करता हूं। आप सेना से रिटायर्ड हुए है, इसलिए आप जाकर अपने गाड़ी में बैठ जाइए, किन्तु विधायक ने ठेकेदार को नहीं छोड़ा और घण्टो अपने साथ बैरिया-माझी मार्ग पर कीचड़ व पानी में अपने साथ चलने को मजबूर किया।


शुक्रवार की शाम जयप्रभा सेतु का कटा एप्रोच मार्ग देखने के लिए विधायक पहुंचे थे। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना प्रबंन्धक व ठेकेदार से मुलाकात हो गई। विधायक ने उन्हें खरी-खोटी सुनाते हुए एनएच पर बने गड्ढ़ों को दिखाना शुरू किया। मांझी घाट, नौकटोला के बाद बैरिया बाजार में ठेकेदार व परियोजना प्रबन्धक को लेकर विधायक पहुंचे तो लोगों की भीड़ लग गयी।विधायक ने कहा कि गलती एनएचएआई व ठेकेदार कर रहा है। गाली जनप्रतिनिधियों को सुनना पड़ रहा है। 


मैं अगर गाली सुनूंगा तो उसका खामियाजा अधिकारियों व ठेकेदार को भुगतना ही पड़ेगा। परियोजना प्रबन्धक ने विधायक से एक मौका देने का आग्रह किया। कहा कि शनिवार दोपहर तक जयप्रभा सेतु का कटा हुआ एप्रोच मार्ग बन जायेगा। कार्य तत्काल शुरू होगा। प्रबन्धक ने यह भी कहा कि एक सप्ताह के भीतर बेलहरी से मांझी घाट तक एनएच 31 पर बने गड्ढों को पाट दिया जाएगा, ताकि जनता को आने जाने में असुविधा न हो। वही पुर्नर्निर्माण कार्य में भी मानक का अनुपालन व कार्य को गति प्रदान की जाएगी। लगभग तीन घण्टे बाद विधायक ने परियोजना प्रबन्धक व ठेकेदार को वापस जाने दिया। उनके साथ परशुराम सिंह, नन्दगोपाल सिंह, हरि सिंह प्रधान, मंगल सिंह, हरिकांचन सिंह, मार्कण्डेय सिंह सहित दर्जनों भाजपाई मौजूद रहे।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड