बलिया में मृत्युंजय बोले- 'जब-जब हुई प्रबुद्ध वर्ग की उपेक्षा, तब-तब हुआ सत्ता परिवर्तन'
On
बैरिया, बलिया। इतिहास गवाह है जब-जब प्रबुद्ध वर्ग की उपेक्षा हुई है, तब तब सत्ता में परिवर्तन हुआ है। घमंडी सत्ताधारी लोग तिनके की तरह बिखर गए हैं। प्रबुद्ध वर्ग का कारवां जिस तरफ चल देता है, उस तरफ एक अलग ही पहचान होती है। उक्त उद्गार बैरिया विधानसभा के समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष पण्डित मृत्युंजय उपाध्याय के है। मंगलवार को क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उन्होंने बताया कि समाजवाद के पुरोधा व समाजवादी पार्टी के थिंकटैंक कहे जाने वाले पंडित जनेश्वर मिश्र की जयंती पर आगामी पांच अगस्त को उनके पैतृक गांव जगदेवा में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें समाजवादी पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा नामित पांच प्रबुद्ध लोग भाग लेंगे। उनके विचारों को सुनने के लिए यह आयोजन किया गया है।
बताया कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर फेल है। यह सरकार करोड़ों की बात करते करते पकौड़े पर अटक गयी है। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाले चौकीदार पूंजीपतियों की चौकीदारी में लगे हुए है।प्रबुद्ध वर्ग की उपेक्षा करते करते सरकार सबकी विरोधी हो गई है। ऐसे में बेलगाम सरकार को सबक सिखाने के लिए समाज के प्रति प्रबुद्ध वर्ग का कर्तव्य बढ़ गया है।सम्मेलन में आगे की रणनीति तय करने के लिए प्रबुद्ध वर्ग द्वारा मंथन किया जाएगा। उन्होने जनपद के सभी प्रबुद्ध वर्ग से आपील किया है कि प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन मे अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और अपनी उपेक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी तय करे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments