बलिया : आचार संहिता उल्लंघन में फंसे जिला पंचायत सदस्य के दो प्रत्याशी
On
बैरिया, बलिया। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में दोकटी थाना पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के दो प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही दोनों प्रत्याशियों के वाहनों को भी सीज कर दिया गया हैं। वहीं, एक प्रत्याशी ने पुलिस की कार्रवाई को अन्याय बताया है। उसका कहना है कि उसने आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया है, उसके साथ जान बूझकर ऐसा किया है।
थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि शनिवार की रात जिला पंचायत वार्ड नंबर एक के प्रत्याशी उदय नारायण यादव तथा वार्ड नंबर तीन के प्रत्याशी विनोद कुमार राम क्षेत्र में प्रचार प्रसार के दौरान चुनाव आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करते मिले। दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर उनके वाहनों को भी सीज कर दिया गया हैं।वहीं, विनोद कुमार राम का कहना है कि पुलिस ने जानबूझकर उसके साथ ऐसा किया है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments