बलिया : कट्टे की नोंक पर फ्रेंचाईजी संचालक से बदमाशों ने लूटा आठ लाख
On
रसड़ा, बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर नगहर गांव के समीप सोमवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने फ्रेंचाईजी संचालक से कट्टे की नोंक पर आठ लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
बताया जा रहा है कि कासिमाबाद (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के अंवराकोल गांव निवासी आफताब अहमद अपने गांव से कुछ दूरी पर स्थित पाली चट्टी पर बीओबी का फ्रेंचाईजी चलाता है। सोमवार को वह रसड़ा स्थित बैंक से 8 लाख रूपये नकद बैग में रखकर बाइक से अपने गांव जा रहा था, तभी रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर नगहर गांव के समीप पल्सर पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें हाथ देकर रोका और कट्टा सटाकर रूपये से भरा बैग छीन लिया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही 112 नम्बर के साथ ही प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय दल-बल के साथ पहुंच गए। पुलिस के नाकेबंदी के बावजूद बदमाश पकड़ में नहीं आ सके।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments