बलिया : बेटी के ससुराल से लौटे पिता ने उठाया खौफनाक कदम

बलिया : बेटी के ससुराल से लौटे पिता ने उठाया खौफनाक कदम


बैरिया, बलिया। बेटी के ससुराल में विवाद सलटाने गये पिता ने घर लौटने के बाद पंखे के हूक से लटककर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम प्रधान रमाशंकर सिंह, मुन्नन सिंह व पूर्व ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया।
दोकटी थाना क्षेत्र के मुरली छापरा गांव निवासी लियाकत अली पुत्र स्व. मजीद (47) की बेटी की शादी हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता गांव में हुई है। वहां कुछ पारिवारिक विवाद था, जिसको सलटाने के लिए लियाकत अली मांलवार को वहां गये थे, जहां इनसे भी कुछ विवाद हो गया था। जिसको लेकर गांव पहुचने के बाद वह तनाव में था। अपनी पत्नी से इस बात को बार-बार कह रहा था कि अब मैं नही रहूंगा। सांत्वना देने के बाद भी उसका तनाव कम नहीं हुआ। रात में कमरे का दरवाजा बन्द कर पंखे की हूक से फांसी पर झूल गया। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर हमराहियों संग पहुंचे थानाध्यक्ष दोकटी अमित सिंह व एसआई मोतीलाल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments