बलिया : घाघरा में डूबने से युवक की मौत, मचा कोहराम
On




सहतवार, बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत चितविसांव खुर्द निवासी युवक की मौत सरयू नदी के छाड़न में डूबने से हो गयी। युवक का शव काफी मशक्कत के बाद बरामद हो सका। वहां से शव जैसे ही घर पहुंचा, कोहराम मच गया। सभी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
चितविसांव खुर्द निवासी अमित गुप्ता (18) पुत्र आत्मा गुप्ता वृृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे के करीब अपने घर के सामने टीएस बन्धे के पास छाड़न में स्नान कर रहा था, तभी गहरे पानी में डूबने लगा। आस पास के लोगों ने युवक को छाड़न से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है।
रितेश तिवारी 'ऋषभ'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
14 Dec 2025 23:03:46
बलिया : चितबड़ागांव थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से...



Comments