बलिया : बाजरे के खेत में मिली लावारिस बाइक, फिर...
On
मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पटखौली पूरब में मतवाजी के फुलवारी के पास रविवार की सुबह बाजरे के खेत में लावारिस हालत में ग्लैमर बाइक राहगीरों ने देखा। यह सूचना जंगल में आग की तरह फैल गयी। सूचना पर पहुंची मनियर पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया। बाइक मिलने की सूचना पर बाइक मालिक मनियर थाने पर आकर बाइक को लेकर चला गया।
बता दें कि शादी समारोह से आए दिन बाइकें चोरी हो रही है। सन् 2018 में शादी समारोह से मनियर थाना क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक बाइकें चोरी हुई थी, जिसे बरामद करने में मनियर पुलिस नाकाम रही। करीब एक माह पहले सरवार ककरघट्टी में शादी समारोह से दो बाइकें एक साथ चोरी हुई थी। वार्ड नंबर 15 के जिला पंचायत सदस्य विजय यादव के यहां तिलकोत्सव में करीब 2 साल पूर्व दो बाइकें चोरी हुई थी। लावारिस हालत में जिस स्थान पर बाइक मिली है, वहां से चंद दूरी पर ही घाघरा नदी बहती है। चर्चा है कि नदी के माध्यम से चोरी की बाइकें बिहार भेज दी जाती है। बाइक पचाने में असफल होने पर चोरों ने उसे बाजरे के खेत में रख दिया होगा।इस संदर्भ में थाना प्रभारी मनियर शैलेश सिंह ने हैरान करने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि बाइक मिली है। किसी ने मजाक में बाइक खेत में ले जाकर छोड़ दिया था। बारात में आया था, जिसकी बाइक थी। वह आकर अपना बाइक ले गया है।
वीरेन्द्र सिंह
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments