बलिया : जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बच्चों ने ब्लाक को बनाया उपविजेता




बलिया। जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बलिया का आयोजन 19 एवं 20 दिसंबर 2022 को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में किया गया। इस प्रतियोगिता में शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय मिल्की के बालक कबड्डी तथा प्राथमिक विद्यालय भरसौता की बालिकाएं जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए उपविजेता बनकर उभरी साथ ही जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजानीपुर एवं जूनियर वर्ग खो-खो बालक प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय सीताकुंड के बालक जनपद स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए उप विजेता घोषित किए गए। वही पीटी में विशेष प्रदर्शन के लिए नंदपुर विद्यालय के बच्चों को सम्मानित किया गया एवं लोकगीत एकांकी तथा लोक नृत्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिक्षा क्षेत्र बेलहरी को सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ।
जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे सदर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा प्राथमिक स्तरीय बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता जो कि शिक्षा क्षेत्र बेलहरी एवं दुबहर के बीच लड़ी जा रही थी का अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मणिराम सिंह के द्वारा पुरस्कृत होकर बच्चों ने गौरवान्वित महसूस किया। इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के व्यायाम शिक्षक सुनील कुमार पांडे तथा अन्य शिक्षक राजीव कुमार उपाध्याय, मंत्री शशिकांत ओझा, रणजीत सिंह मंटू, बृज किशोर पाठक, उषा देवी, सारिका पांडे, राजीव कुमार दुबे, आशा देवी, आदर्श कुमार सिंह ,धीरज सिंह, रवि कांत पांडे, सतीश ठाकुर, भानु प्रताप सिंह, राजेश कुमार सिंह, जीवेश सिंह, तरुण राम, निलेश पांडे, संतोष सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, सुनील दुबे बाबा तथा एआरपी शशि भूषण मिश्र उपस्थित रहे।


Comments