देश के सर्वोत्कृष्ट कैरियर विशेषज्ञों से सनबीम बलिया के सितारों ने सीखा चमकने का मंत्र, Director ने बताये Career Counseling के लाभ




कभी-कभी स्टूडेंट्स यह नहीं समझ पाते है कि, आखिर उनके करियर के लिए बेस्ट क्या है। तमाम विकल्पों के बीच कुछ स्टूडेंट्स कंफ्यूज हो जाते हैं या फिर स्ट्रैस लेने लगते हैं कि क्या करें। ऐसे में स्टूडेंट्स के मन में करियर को लेकर चल रही उधेड़बुन को दूर करने के लिए सनबीम स्कूल बलिया ने अनोखी पहल की है, ताकि स्टूडेंट्स अपनी लाइफ के महत्वपूर्ण तथ्यों को समझ सकें। करियर से सम्बंधित सारे डाउट को क्लीयर कर बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सकें। विद्यालय में चल रही तीन दिवसीय Career Counseling में माइंडलर के करियर काउंसलर स्टूडेंट्स को करियर चुनने के लिए तमाम परामर्श दे रहे है।
एक विद्यार्थी का जीवन गीली मिट्टी के समान होता है, जिसे पथप्रदर्शक स्वरूप शिल्पकार अपने अनुभवों एवं ज्ञान के आधार पर सुंदर मूर्ति में परिवर्तित करता है। ऐसा ही कार्य बलिया जिले के अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल अपने विद्यार्थियों के लिए कर रहा है। अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सजग एवं उनके बेहतर करियर को लेकर प्रयत्नशील इस विद्यालय में फिलहाल देश के सर्वश्रेष्ठ कैरियर विशेषज्ञों की सहायता से उनके कर्मपथ में सही मार्गदर्शन देने का कार्य किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल हो सकें।
बता दें कि विद्यालय में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु सही विषय चुनने एवं बारहवीं के पश्चात सही कैरियर हेतु कॉलेज एवं विश्वविद्यालय एवं विभिन्न कोर्सेस चयन में सहायता एवं मार्गदर्शन हेतु देश के सर्वश्रेष्ठ कैरियर काउंसलिंग संस्था माइंडलर के सर्वोत्तम करियर विशेषज्ञों के साथ तीन दिवसीय कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। जिसमें देश के विशिष्ट करियर विशेषज्ञों क्रमशः तूलिका चटर्जी, सना जमाल, वल्लारी शांडिल्य, शगुन सिन्हा, नित्या त्यागी, रविंदर कौर रुपराई, युश्रा नोमानी, अंकित गुप्ता, चन्दना आदि शामिल है।
ये सभी विशेषज्ञ अपने कार्यक्षेत्र में अत्यंत अनुभवी हैं। इनके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेषज्ञता प्राप्त की गई है। इनके द्वारा विद्यार्थियों की काउंसलिंग के दौरान छात्र विशेष की मनोदशा, रुचि, बौद्धिक क्षमता का परीक्षण विभिन्न प्रकार कि बौद्धिक एवं तार्किक क्रियाकलापों द्वारा किया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान कैरियर विशेषज्ञ विद्यार्थी के व्यक्तित्व,योग्यता, बुद्धिमता, अभिक्षमता (एप्टीट्यूड) का परिक्षण करते है तथा इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर उन्हें भविष्य में सही विकल्प चुनने हेतु पथ प्रदर्शित करते हैं।
विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरूण सिंह ने बताया कि हमारा उद्देश्य ही है विद्यार्थियों को उनके सफल जीवन की ओर अग्रसर करना। अक्सर कक्षा 10वीं के बाद बच्चे सही विषय चुनने एवं बारहवीं के बाद सही कैरियर विकल्प चुनने हेतु चिंतित रहते है। अधिकांश बच्चे सही दिशा निर्देश न मिल पाने के कारण अपनी योग्यता को पहचानने में असमर्थ रहते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्यालय ने बच्चों के भविष्य निर्माण में सफल योगदान देने वाली राष्ट्रीय स्तर की संस्था माइंडलर के साथ मिलकर अपने विद्यार्थियों के सफल भविष्य के लिए Career Counseling का आयोजन किया है।
काउंसलिंग के विषय में विस्तार से बताते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि यह संस्था पूरे देश में लगभग 250 से अधिक विद्यालय तथा 50 से अधिक विश्वविद्यालय के साथ मिलकर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न इंटर्नशिप, करियर सेशन्स, वर्कशॉप, साइकोमेटिक टेस्ट आदि द्वारा करियर चयन एवं योजना बनाने में सहायता करती है। यह संस्था विद्यार्थियों के उच्च स्तरीय शिक्षण के लिए स्कॉलरशिप भी आयोजित करती है, जिसके अंतर्गत बच्चे विदेश की नामी विश्वविद्यालयों से शिक्षा प्राप्त कर सकें। वहीं, प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने इस कार्यक्रम को पूर्णरूप से विद्यार्थियों को समर्पित करते हुए कहा कि विद्यालय अपने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए हर कदम पर खड़ा है और उन्हें सफलता के उच्चतम स्तर पर ले जाने हेतु सदैव कृतसंकल्प रहेगा।
स्कूल के निदेशक डॉ. कुंवर अरूण सिंह ने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि बिना समय गंवाये Career Counseling में मिले मंत्र को आत्मसात कर अपने जीवन को सफल बनाने के लिए आज से ही नई शुरुआत कर दें। डॉ. सिंह ने विद्यार्थियो को Career counseling से benefits के लाभ भी बताये।
-करियर काउंसलिंग आपको अपनी योग्यता और इंट्रेस्ट के आधार पर करियर फील्ड का चुनाव करने में मदद करता है। सही करियर का चुनाव न सिर्फ आपके सभी सपने पूरे कर सकता है, बल्कि जिंदगी में आप जो बनना चाहते है वो बन भी सकते है।
-समय रहते Career Counseling की मदद से हमारे विद्यार्थी ना केवल अपना लक्ष्य तय कर पाते है, बल्कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बेहतर योजना भी बना पाते है।
-Career Counseling से Student आसानी से जीवन के प्रति अपनी विचारधारा को स्थापित कर पाते है।
Career Counseling की मदद से असमंजसों से मुक्ति मिलती है। हम कोई एक निर्णय लेकर जीवन की बेहतर योजना का स्वागत कर पाते है।
-Career Counseling से न सिर्फ हम अपनी गलतियों को पकड़ पाते है, बल्कि खुद का खुले तौर पर निष्पक्ष तौर पर मूल्यांकन भी कर पाते हैं। इससे हमारे आगे का जीवन सरल और सफल हो पाता है।
-Career Counseling से निर्णय लेने की क्षमता और इच्छा-शक्ति बढ़ती है, जो जीवन को सफल बना सकती है।
-Career Counseling से हम अपनी क्षमताओं को पहचानते हुए सही लक्ष्य का निर्धारण व सही विषय का चयन कर पाते है, जिससे हमें कभी पछताना नहीं पड़ता है।
-Career Counseling से हमारे भीतर परिपक्वता का विकास होता है। इससे स्पष्टता आती है, जिसके बदौलत हम जीवन को परिपक्व नजरिये से देख पाते है।
-Career Counseling से हम अपनी क्षमताओं को पहचानकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर पाते है।
-Career Counseling से हम, अपने व्यक्तिगत जीवन व सार्वजनिक जीवन को भली-भांति व्यवस्थित और नियोजित कर बेहतर ढंग से जीते हुए अपना विकास कर पाते है।

Related Posts
Post Comments

Comments