बलिया : लम्बे समय बाद स्कूल की वास्तविक कक्षा में आज पढ़ाई शुरू करेंगे बच्चे, ये होगी खास बातें
On
बलिया। कोरोना महामारी के कारण लम्बे समय से स्कूली शिक्षा से दूर प्राथमिक स्तर (कक्षा एक से पांच तक) के बच्चे आज (एक सितम्बर) से स्कूल की वास्तविक कक्षा में पढ़ेंगे। परिषदीय स्कूल हो या कांवेंट, बच्चों के स्वागत व सुरक्षा की तैयारी हर जगह है। स्वास्थ्य की सुरक्षा और शिक्षा को लेकर शिक्षकों ने अभिभावकों से रायशुमारी भी की है। अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अनुशंसा पत्र भी लेने की प्रक्रिया चल रही है। सरकार के आदेश के अनुपालन में परिषदीय विद्यालयों को 01 सितम्बर से संचालित किए जाने पर विशेष दिशा निर्देश जारी किये गये है।
(1)-विद्यालय के कक्षा कक्ष सहित कीचेन, शौचालय इत्यादि की सफाई का बिशेष प्रबन्ध तथा सेनेटाईजेशन।
(2)-सभी के लिए मास्क पहनकर विद्यालय मे प्रवेश एवं हाथ धोने/सेनेटाइजर का प्रबन्धन।
(3)-कीचेन मे ढ़क्कन युक्त बर्तन काप्रयोग
(4)-भोजनावकाश के समय सभी बच्चों को सोशलडिस्टेंस केनुसार तथा हाथ धुलाकर भोजन परोसने मे सहयोग देना।
(5)-विद्यालय मे यथाशीघ्र अभिभावकों/एसएमसी की बैठक आहूत कर विद्यालय संचालन मे उनसें सहयोग की अपेक्षा करना।
(6)-बच्चों का कक्षावार प्रेरणा लक्ष्य के सापेक्ष आकलन करना एवं प्रेरणा तालिका पर इसका उल्लेख करना।
(7)-आकलन के आधार लर्निंग गैप का पता लगाना, तथा इस गैप को दूर करने के लिए उपचारात्मक शिक्षण कार्य, ध्यानाकर्षण माड्यूल की तकनिकियों का प्रयोग करते हुये संपादित करना।
(8)-उपचारात्मक शिक्षण के लिए प्रार्थना सभा के बाद शुरू के 04 कालांश का उपयोग करना।
(9)-नियमित शिक्षण डायरी पर शिक्षण योजना बनाकर शिक्षण कार्य संपादित करना।
(10)-प्रतिदिन वर्कशीट(कार्यपत्रक) देना एवं यथासंभव अभिभावकों को इसपर हस्ताक्षर करने हेतु प्रोत्साहित करना तथा मूल्यांकन करना।
(11)-बच्चों की संख्या अधिक होने/बैठने के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार जगह की अनुप्लधता होने पर विद्यालय दो शिफ्ट में संचालित करनेकी व्यवस्था करना. परन्तु भोजन एक साथ कराने का प्रबन्ध करना।
(12)-कक्षाओं मे बच्चों द्वारा पेन, कापी, किताब इत्यादि एक दूसरे से साझा न किया जाय,इस पर विशेष नजर रखी जाए।
(13)-छूट्टी के बाद बच्चोंको कक्षावार सोशलडिस्टेन्स के आधार पर घर के साथ प्रस्थान हेतु विशेष नजर रखा जाय।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments