बलिया : तारीख तय, जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ताकत दिखायेगा मंच

बलिया : तारीख तय, जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ताकत दिखायेगा मंच


बलिया। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच उत्तर प्रदेश द्वारा 05 अक्टूबर 2021 को प्रस्तावित प्रदेश व्यापी आह्वान पर मोटरसाइकिल जुलूस की तैयारी को लेकर अधिकार मंच बलिया की बैठक शिक्षक भवन (निकट बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय) में सम्पन्न हुई। बैठक में कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच बलिया के सभी पदाधिकारियों एवं आंदोलन में शामिल सभी घटक संगठनों के पदाधिकारियों की आम सहमति से तय हुआ कि 05 अक्टूबर 2021 को मोटरसाइकिल जुलूस बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय (रामलीला मैदान) से सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। 

जुलूस बलिया शहर के जीवन बीमा तिराहा से मालगोदाम तिराहा, आर्यसमाज रोड, ओक्डेनगंज पुलिस चौकी, विशुनीपुर मस्जिद चौराहे से हास्पीटल रोड, जगदीशपुर चौराहे से ओवर ब्रिज टीडी कालेज चौराहा से डीएम आवास, विद्युत विभाग, विकास भवन कुंवर सिंह चौराहा से पुनः टीडी कालेज चौराहे से कलेक्ट्रेट आफिस बलिया पहुंचेगा। वहां मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।

बैठक में अधिकार मंच के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह द्वारा सभी से अनुरोध किया गया कि मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल सभी कर्मचारी शिक्षक सफेद रंग का कुर्ता, सर्ट या टी सर्ट पहनेंगे और जिसे जिस क्रम में निर्देशित किया जाएगा, उसी क्रम में अपने अपने संगठन के साथियों का नेतृत्व करते हुए अनुशासित तरीके से रैली के प्रारंभ से अंत तक शामिल रहेंगे। रैली से संबंधित सभी तैयारियों के लिए मंच के महासचिव वेद प्रकाश पाण्डेय को अधिकृत करते हुए सभी घटकों ने वेद प्रकाश पाण्डेय को भरपूर सहयोग करने का फैसला किया।

बैठक में कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच बलिया की संरक्षक एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिलाध्यक्ष सत्या सिंह, प्रधान महासचिव एवं कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय, महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवनीश पाण्डेय, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्वांचल प्रभारी बृजेश सिंह एवं मंडल अध्यक्ष आजमगढ़ सुशील कुमार त्रिपाठी, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील पाण्डेय कान्ह जी, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के मंत्री बृजबिहारी सिंह, पीडब्ल्यूडी विभाग के दिनेश प्रसाद, जनार्दन यादव, दिनेश प्रजाति, प्राथमिक शिक्षक संघ के अजय मिश्रा इत्यादि उपस्थित रहे।

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
afghanistan vs zimbabwe : अफगानिस्तान को  हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर
12 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...