बलिया : COVID19 से बचाव को प्राशिसं ने रखी ये मांग, BEO को सौंपा ज्ञापन
On




बलिया। COVID-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शिक्षकों तथा शिक्षणोत्तर कर्मचारी के स्वास्थ्य हित में ब्लाक संसाधन केन्द्र पन्दह पर मानव सम्पदा तथा अन्य प्रकार की फीडिंग के लिए बैठक हाल में भारी भीड़ इकट्ठा न करने इत्यादि व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग प्राशिसं पंदह ने की।
खंड शिक्षा अधिकारी एसएन त्रिपाठी को सौंपे मांग पत्र में शिक्षकों ने रोस्टर के अनुसार 10-10 शिक्षकों को ही ब्लाक संसाधन केन्द्र पन्दह पर बुलाने, सेनेटाइजर तथा वहां काम कर रहे कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध कराने के साथ ही कार्यालय में बिना मास्क प्रवेश वर्जित करने जैसा महत्वपूर्ण विन्दु शामिल किया है। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ पन्दह के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र गुप्ता, मंत्री सैफुद्दीन अंसारी, गौतम यादव, असलम अंसारी इत्यादि रहें।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
07 Dec 2025 06:09:04
मेषव्यावसायिक सफलता मिलेगी। अपनों का साथ होगा। नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं। पुराने व्यापार में भी बरकत रहेगी।...



Comments