बलिया : ऐतिहासिक होगा किसान आंदोलन के समर्थन में सपा का ट्रैक्टर परेड
On
बेरुआरबारी, बलिया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव व सपा के ब्लाक अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि अन्नदाताओं को खालिस्तानी व देश द्रोही बताने वाली केंद्र व प्रदेश की अंहकारी सरकार को माकूल जवाब दिया जाएगा।
बेरुआरबारी ब्लाक परिसर में समाजवादी पार्टी की बैठक में नेता द्वय ने कहा कि कृषि विल के विरोध व फसलों के समर्थन मूल्य को कानूनी जामा पहनाए जाने के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर 26 जनवरी को तहसील मुख्यालय पर ट्रैक्टर परेड ऐतिहासिक होगा। अन्नदाताओं के प्रदर्शन के समर्थन में होने वाला यह ट्रैक्टर परेड अहंकारी मोदी व योगी सरकार के ताबूत की आखिरी कील साबित होगा। नेताओ ने किसानों से अपील की वे अपने ट्रैक्टर व अन्य संसाधनों के साथ परेड में शामिल होकर किसान विरोधी कानून के खिलाफ अपनी आवाज बहरी सरकार तक पहुंचाने में सहयोग करे। नेताओ ने बताया कि इस परेड में नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में हरेन्द्र सिंह, आशीष सिंह, श्यामबहादुर सिंह, बब्बन गिरी, अरविंद बाल्मीकि, कन्हैया यादव, जय प्रकाश वर्मा, ब्रजेश कुमार, मुन्ना सिंह, विनोद यादव, भीम सिंह, शारदानंद सिंह, छोटक राजभर, पिन्टू यादव आदि सैकड़ो उपस्थित रहे।
प्रमोद कुमार
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments