बलिया : नाक में दम कर दी है बिजली ; क्रांतिकारी क्षेत्र में त्राहिमाम्
On
बैरिया, बलिया। बिजली, बिजली, बिजली... नाक में दम कर दी है बिजली। सरकार जहां ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे लगातार बिजली देने का दावा कर रही है, वही एक सप्ताह से बैरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न फीडरों की बिजली सबको रुला रही है। उमस भरी गर्मी व तेज धूप के कारण लोग बिजली की लचर व्यवस्था से बिलबिला रहे हैं। देर रात तक लोग पंखा झलते हुए सड़कों पर नजर आ रहे हैं।
विद्युत उपकेंद्र बैरिया, विद्युत उपकेंद्र लोक धाम से ठेकहा द्वारा बताया जा रहा है कि ऊपर से ही बिजली कम आ रही है। नतीजन तमाम फीडरों से क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति हो रही है तो बल्बों के लाल फिलामेंट जल रहे हैं। इसके कारण बिजली की लचर व्यवस्था से लोग बिजली विभाग को पानी पी-पी कर कोस रहे हैं। आपस में लोग यह भी चर्चा कर रहे हैं कि सरकार को जनता के मूलभूत सुविधाओं से कोई लेना देना नहीं है। अगर जनता के हितों से सरकार का लेना देना होता तो बिजली व्यवस्था सुचारू और दुरुस्त होती। ऐसे में किसी भी दिन लोगों का गुस्सा बिजली विभाग के खिलाफ फूट सकता है। धीरे-धीरे लोग बिजली व्यवस्था को लेकर सड़क पर उतरने का मन बना चुके हैं।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments