बलिया : शिक्षा विभाग के बाबू से मारपीट में प्रबंधक गिरफ्तार, मान्यता व लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरु
On
बलिया। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (DIOS) में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक अनिरुद्ध आर्य के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने रामदेव इंटर कॉलेज जकरिया रसड़ा के प्रबंधक राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। यही नहीं, कालेज की मान्यता रद्द करने के साथ ही रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने बताया कि रामदेव इंटर कॉलेज जकरिया रसड़ा के प्रबंधक राकेश सिंह व उनके साथियों के खिलाफ कोतवाली बलिया पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि सम्बंधित कालेज की मान्यता रद्द करने के साथ ही रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त करने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कर्मचारी संगठनों ने दिया था अल्टीमेटम
बता दें कि पहली फरवरी को वरिष्ठ लिपिक अनिरुद्ध आर्य के साथ मारपीट, गाली गलौज एवं गोली मारने की धमकी दिए जाने के विरुद्ध जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार कर कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। जिला प्रशासन से उनके रिवाल्वर के लाइसेंस रद्द करने तथा विद्यालय की मान्यता रद्द करने सहित मारपीट एवं गाली-गलौच के धाराओं में दर्ज प्राथमिकी में आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की थी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री वेद प्रकाश पांडे ने अल्टीमेटम दिया था कि आरोपी राकेश सिंह व अन्य की गिरफ्तारी तत्काल नहीं की गई तो आंदोलन जिला प्रशासन के विरुद्ध होगा। धरना सभा में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी, राजकीय शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष नुरुल हुदा, धनंजय पांडे, आनंद मिश्रा, धनंजय सिंह अध्यक्ष राजकीय आईटीआई सहित विनय सिंह, कलामुद्दीन, आशुतोष गुप्ता, श्याम नारायण शुक्ला, वीर बहादुर यादव, राजेंद्र गुप्ता, संजय प्रकाश, संजय पांडे, अनिल गुप्ता, खड़क बहादुर, उदय चंद, संजय प्रकाश, जितेंद्र कुमार यादव, अनिरुद्ध आर्य, गिरीश मिश्रा अनिरुद्ध सिंह, विशाल तिवारी, प्रदीप यादव, राकेश सिंह, हरिराम आदि उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता मैनुद्दीन खान ने किया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments