बलिया ASP संग 'विशेष किशोर पुलिस टीम' की बैठक, बाल भिक्षावृत्ति रोकने पर मंत्रणा
On
बलिया। जनपद की विशेष किशोर पुलिस इकाई की समीक्षा बैठक सोमवार को पुलिस लाइन के सभागार में नोडल पुलिस अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समीक्षा में शासन एवं उच्च अधिकारियों द्वारा निर्गत सभी आदेशों-निर्देशों से अवगत कराया गया। प्रशांत पांडे अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान प्रारंभ किए जाने के संबंध में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत पत्र का संदर्भ लेते हुए बताया कि इस अभियान को पूरे मनोयोग एवं टीम बनाकर किए जाने की आवश्यकता है। इससे जनपद में बाल भिक्षावृत्ति की घटनाओं को व्यापक रूप से रोका जा सके।
बैठक में प्रशांत पांडे (अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति), राजू सिंह (सदस्य, बाल कल्याण समिति), डॉ. अर्चना दुबे (परवीक्षा अधिकारी), श्रीमती अनीता तिवारी (सदस्य, बाल कल्याण समिति), युसूफ खान (कोऑर्डिनेटर चाइल्ड लाइन), श्रीमती शाहिदा परवीन (चाइल्ड लाइन), निरीक्षक राम कृष्ण द्विवेदी (प्रभारी डीसीआरबी एवं एसजेपीयू), बृजेश कुमार (एसजेपीयू), महिला आरक्षी सुषमा यादव (एएचटीयू), एसआई रमेश कुमार यादव जीआरपी एवं जनपद के सभी थानों से बाल संरक्षण इकाई के सदस्य को उप निरीक्षक तथा महिला आरक्षियों ने प्रतिभाग किया।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments