आदर्श बनेगा बलिया सदर से प्रथम विधायक रहे पं. रामअनन्त पाण्डेय का गांव : सुशील
बैरिया, बलिया। युवा भाजपा नेता सुशील पाण्डेय ने कहा कि सदर विधान सभा से प्रथम विधायक रहे स्व. पं. रामअनन्त पाण्डेय की पैतृक ग्राम पंचायत दलन छ्परा को आदर्श बनाया जायेगा। इसके लिए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने सहमति प्रदान की है।
मुरली छपरा में आयोजित आर्मी ब्यायज क्षेत्रीय बालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि करते हुए युवा नेता ने कहा कि ग्राम पंचायत दलन छपरा के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जायेगा।
सेमी फाइनल मैच में धतुरी टोला की टीम ने कर्णछपरा की टीम को हराकर फाइनल में जगह बना ली। बता दें कि इस मैच का उद्घाटन करने के बाद सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के सहयोगी भाजपा युवा नेता सुशील पाण्डेय ने प्रतियोगिता स्थल के बगल में ही मिनी जीम का भी उद्घाटन किया था।कार्यक्रम को अरुण पाण्डेय, विनय पाण्डेय, चन्दन सिंह, दयाबाबू यादव, रितेश यादव ने सम्बोधित किया। मैच में रेफरी की भूमिका में सर्वेश सिंह, गौतम सिंह उद्घोषक विट्टू बोल्ट, स्कोरर विकेश यादव, रवि सिंह रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Comments