बलिया : पराली जलाने में फंसे आठ किसान, तहसीलदार ने लगाया जुर्माना
On



बलिया। पराली जलाने में सदर तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने पांच गांव आठ किसानों पर जुर्माना लगाया। सभी पर 2500-2500 रुपये का जुर्माना लगा है।
बता दें कि पराली जलाने वालो के खिलाफ शासन-प्रशासन शख्त है। इसकी निगरानी सैटेलाइट से की जा रही है। सोमवार को DM को सूचना मिली कि सदर तहसील के विभिन्न गांवों में पराली जलाई जा रही है। DM ने सदर तहसीदार को सैटेलाइट से मिले गांवों में भेजा। सबसे पहले पलिगरा कला पहुंचे तहसीलदार ने किसान पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया। इसके बाद पड़वार में एक, आराजी माफी शुक्लपुरा में दो, तपनी में एक तथा आराजी माफी करनई में तीन खेेत मेंं पराली जलाने का मामला मिला, जिस पर तहसीलदार ने सभी के खिलाफ जुर्माना लगाया।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
29 Oct 2025 21:38:00
सिकंदरपुर, बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चक्खान गांव में बुधवार को बकरी को लेकर दो परिवारों के बीच हुए...



Comments