बलिया : हल्दी की प्रधान बनी धनंजय कुंवर की पत्नी लालमुनी देवी, ये है इनका संकल्प पत्र
On
बलिया। विकास खंड बेलहरी की ग्राम पंचायत हल्दी से धनन्जय कुंवर की पत्नी लालमुनी देवी 517 वोट से प्रधान पद पर जीत दर्ज की है। इनकी जीत से गांव में खुशी की जबरदस्त लहर है। लोग एक-दूसरे को बधाई दे खुशी का इजहार कर रहे है।
निर्वाचित प्रधान लालमुनी देवी सनबीम बलिया के निदेशक डॉ. कुंवर अरूण सिंह की भाभी है। इनकी जीत पर रामाशंकर राव, तारकेश्वर राय, रामाशंकर चौधरी, अजय किशोर सिंह, अवधेश सिंह, ओमप्रकाश पाल, बालेश्वर चौधरी, बुधन अबासी, नैमुल सिद्दीकी इत्यादि ने बधाई दी है।
ये है इनका संकल्प पत्र
जय हेमनाथ बाबा
जय उत्पत्ति दास बाबा
जय हुलासो सती माई
जय लालजी बाबा
संकल्प पत्र
-प्रत्येक वर्ष ग्राम पंचायत को मिलने वाले सभी प्रकार के बजट, विकास राशि का विवरण सार्वजनिक रूप से प्रकाशित किया जायेगा।
-ग्राम पंचायत के सभी वार्डों का विकास बिना किसी भेद-भाव के समान रूप से किया जायेगा।
-पंचायत भवन को पूर्ण रूप से आधुनिक कम्प्यूटर एवं इंटरनेट सुविधायुक्त बनाया जायेगा। जिससे गांव के युवक-युवतियां, किसान एवं श्रमगार को साइबर कैफे न जाना पड़े। ग्राम सभा की एक वेबसाइट का निर्माण कराया जायेगा। जिसपर गाँव का पूरा विवरण उपलब्ध होगा।
-ग्राम पंचायत के सभी मार्गों और सभी धर्मों के पूजा स्थल सोलर लाइट/इलेक्ट्रिक लाइट से आच्छादित किया जायेगा।
-ग्राम सभा के सभी घर तक जल निगम का शुद्ध पेयजल पहुंचाने हेतु व्यवस्था कराई जायेगी।
-ग्राम पंचायत में स्थित सभी कुंओं का जीर्णोधार कराया जायेगा तथा जल को पीने योग्य किया जाएगा एवं उनका नामकरण बनवाने वाले के नाम से किया जायेगा।
-ग्राम पंचायत में आम जन की स्वास्थ्य सुविधा के लिए एक मिनी एम्बुलेन्स की व्यवस्था की जायेगी जिससे मरीज़ को अतिशीघ्र सोनवानी अथवा बलिया जिला चिकित्सालय पहुंचाया जा सके।
-ग्राम सभा के सम्मानित निवासी जो भारत और विदेश के विभिन्न नगरों में प्रतिष्ठित पदों एवं व्यवसाय में हैं, उनको समय-समय पर गांव बुलाकर सम्मानित किया जायेगा तथा अपने गांव के विकास हेतु उनका सहयोग लिया जायेगा।
-ग्राम सभा के सभी विद्यालयों में बच्चों के पठन-पाठन हेतु कुर्सी, मेज, स्मार्ट बोर्ड एवं कम्प्यूटर की व्यवस्था कराई जायेगी तथा कमरों में पंखा लगवाया जायेगा।
-गांव के मुख्य मार्ग हल्दी ढाले से हल्दी मस्जिद तक को एक वर्ष के अन्दर अथक प्रयास अथवा संघर्ष के माध्यम से सुदृढ़ स्तर का बनवाया जायेगा।
-ग्राम सभा में मनरेगा के तहत अधिक से अधिक महिला श्रमिकों को काम दिया जायेगा।
-ग्राम सभा में विभिन्न तरह के महिला स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षित कराकर बैंक ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।
-ग्राम सभा के सभी दरवाजों पर अभियान चलाकर कम से कम एक वृक्ष जैसे नीम, शमी, आंवला, बेल आदि का पौधा लगाया जायेगा।
-प्राथमिक विद्यालय हल्दी नं. 1 पर एक सुसज्जित एवं समृद्ध लाइब्रेरी का निर्माण कराया जायेगा।
-ग्राम सभा के समृद्ध इतिहास को सजोने के लिए तथा नई पिढ़ी को अवगत कराने के लिए गांव के हर एक क्षेत्र से जुड़े बड़े-बुजुर्गों के इतिहास से एक पुस्तक के माध्यम से नई पिढ़ी को अवगत कराया जायेगा।
-गांव में सभी के सहयोग एवं सुझाव से एक खेल के मैदान का निर्माण किया जायेगा।
-गांव के किसान भाईयों द्वारा प्रचुर मात्रा में हरी सब्जी एवं अन्न का उत्पादन किया जाता है। गांव के किसानों को महानगरों की मंडियों से सीधे जोड़ा जायेगा जिससे उनके उत्पादन का उचित मूल्य मिल सके।
-ग्राम सभा में समय-समय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलाकर जनता का उपचार कराया जाएगा।
-गाँव के प्रतिभावान छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु सहयोग दिया जाएगा।
-उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को पंचायत भवन के माध्यम से सीधा उपलब्ध कराया जायेगा जिससे उनका शोषण न हो सके।
-आपकी ग्राम पंचायत आदर्श ग्राम पंचायत होगी।
आपकी
लालमुनी देवी
पत्नी धनन्जय कुंवर
प्रधान पद प्रत्याशी
ग्राम सभा-हल्दी
बलिया
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments