कोरोना की तीसरी लहर : बलिया के स्कूलों पर रेडक्रॉस की नजर, ताकि...

कोरोना की तीसरी लहर : बलिया के स्कूलों पर रेडक्रॉस की नजर, ताकि...


बलिया। देश भर में कोरोना पर नियंत्रण के लिए तमाम प्रचार-प्रसार और सुझाव दिये जा रहे हैं। सरकारी तंत्र हो या निजी संस्थायें हर जगह अलर्ट मोड में है, ताकि तीसरी लहर को रोका जा सकें। उसी के मद्देनजर जिले की रेडक्रॉस सोसायटी अपनी भूमिका में अनवरत प्रयासरत है। मंगलवार को तीसरी लहर से बचने के लिए रेडक्रॉस द्वारा स्कूली बच्चों को जागरूक करने के साथ ही साबुन तथा मास्क का वितरण किया गया।


225 स्कूली बच्चों को साबुन व मास्क देकर  कोरोना संक्रमण से बचने का सुझाव
मंगलवार को सदर तहसील अंतर्गत तीखमपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए 225 बच्चों को मास्क व साबुन उपलब्ध कराया गया।इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि कोरोना काल से लगायत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में क्षमतानुसार सोसायटी ने अपना हर सम्भव कोशिश कर सेवा प्रदान किया। यह सेवा आगे भी जारी रहेगा। स्कूली बच्चों के बीच रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य पहुंचकर तीसरी लहर से बचने का जागरूक कर रहे हैं, ताकि इस तरह की अदृश्य बीमारी से बचा जा सके। कहा कि बच्चों को यह भी बताया जा रहा है कि आपस में दूरी बनाकर विद्यालय में बैठे। बिना हाथ धोये कुछ भी मुंह में न डालें। सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। इस दौरान ग्राम प्रधान सुमंत कुमार पाण्डेय द्वारा बच्चों में मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया।


रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों का प्रधानाचार्य ने किया आभार
प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम रानी पाण्डेय ने विद्यालय में रेडक्रॉस सोसायटी की सराहना करते हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। रेडक्रॉस सोसायटी के उप-सभापति विजय कुमार शर्मा ने कहा कि रेडक्रॉस के हम सच्चे सिपाही हैं। हमारा फर्ज है कि इस वैश्विक महामारी में जगह-जगह पहुंचकर सहयोग करें। इस अवसर पर डॉ पंकज ओझा, आदर्श सिंह, रेखा सिंह, सीमा सिंह, पूनम यादव, प्रतिभा सिंह, सुशांत कुमार, चित्रा सिंह, कंचन सिंह, पूजा पांडेय, शालिनी राय, नम्रता यादव, रेणुका पांडेय, बबिता सिंह, सविता सिंह, नीलम उपाध्याय, वन्दना राय आदि उपस्थित रहे।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
बलिया : उमंग, उत्साह और जोश के बीच जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ वीर लोरिक स्पोर्ट स्टेडियम में हुआ।...
12 से 21 तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश