बलिया : जय प्रभा सेतु की रेलिंग तोड़ 50 फीट नीचे गिरी पिकप, चालक समेत तीन लोग थे सवार
On
बैरिया, बलिया। हाजीपुर-गाजीपुर राष्ट्रीय राज मार्ग-31 पर स्थित बैरिया थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। सेतु की रेलिंग तोड़कर एक अनियंत्रित पिकप लगभग 50 फीट नीचे गिर गई, जिससे चालक की मौत हो गई। वहीं, पिकप मालिक तथा उसके पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को मांझी (बिहार) के चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है। बैरिया की तरफ से पिकअप सब्जी लादकर छपरा जा रही थी। जयप्रभा सेतु पर पहुंचते ही असंतुलित होकर पुल का रेलिंग तोड़ते हुए पिकप 50 फीट नीचे जा गिरी। इससे चालक बिहार के मांझी निवासी अभिमन्यु कुमार तथा पिकप मालिक दोकटी थाना क्षेत्र के कर्णछपरा निवासी हरेराम सिंह तथा उनके पुत्र आलोक कुमार घायल हो गये। सभी को इलाज के बिहार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने चालक अभिमन्यु कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीरावस्था में पिता पुत्र को पटना के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची बिहार पुलिस ने पिकप को कब्जे में ले लिया है। पिकअप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
12 Dec 2024 21:42:10
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
Comments