बलिया : एआरपी के खिलाफ बीएसए ने लिया एक्शन, रोका वेतन
On
बलिया। बीएसए शिवनारायण सिंह ने नगर शिक्षा क्षेत्र के एआरपी (हिन्दी) अनिल कुमार का वेतन तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक रोक कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक अनिल कुमार का चयन विषय हिन्दी के पद पर नगर क्षेत्र के लिए हुआ था।लेकिन कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त दिये गये कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन इनके द्वारा नहीं किया जा रहा है। इस वजह से नगर क्षेत्र का सुपरविजन का डाटा प्रभावित हो रहा है। मासिक समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नगर डाटा पीछे होने पर नाराजगी की गयी।
जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) द्वारा भी मौखिक एवं टेलीफोन माध्यम से बार-बार निर्देशित करने के बाद भी इन्होंने अपना सपोर्टिंग सुपरविजन का टारगेट पूरा नहीं किया। बार-बार निर्देश के बाद भी कार्य के प्रति लापरवाही बरती गयी, जिससे विभाग की छवि एवं प्रदेश स्तर पर जनपद बलिया की सपोर्टिव सुपरविजन प्रभावित हो रहा है। बीएसए ने एआरपी (हिन्दी) अनिल कुमार का वेतन रोकते हुए उपस्थिति से सम्बन्धित जिला समन्वयक प्रशिक्षण के माध्यम से तलब किया है।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments