बलिया : 20 साल थी उम्र, हो गई उस युवती की शिनाख्त
On
बलिया। शहर से सटे बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के परिखरा स्थित पॉलीटेक्निक के हॉस्टल कैंपस में रविवार को मिली महिला की लाश की शिनाख्त कर ली गई है। एसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में पुलिस ने सोमवार को अज्ञात महिला की फोटो व हुलिया जारी की थी। पुलिस ने जनपदवासियों से इस मामले में सहयोग की अपेक्षा भी की थी। यही नहीं, पुलिस ने 2500 रुपये नगद पुरस्कार की भी घोषणा की थी।
टाउन पालीटेक्निक के परिसर में मिली मृतका की पहचान सरस्वती पुत्री सरल राम (निवासी रामपुर महावल, कोतवाली) के रूप में परिजनों ने की है। एसओ सुनील लाम्बा ने बताया कि युवती की उम्र 20 वर्ष थी। वह 21 मई को घर से गायब थी, जबकि 23 मई को उसका शव पालीटेक्निक के छात्रावास के समीप मिला था। मामले में कालेज के प्रवक्ता विजय कुमार सिन्हा की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी थी।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
12 से 21 तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
12 Dec 2024 19:58:32
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ-2025 को ध्यान में रखते उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के फाफामऊ-उग्रसेनपुर खण्ड के मध्य...
Comments