बलिया : आज BSA कार्यालय में होगी इन शिक्षकों की अग्निपरीक्षा
On



बलिया। तारीख 18 अक्टूबर... समय पूर्वांह 10.30 बजे... स्थान बीएसए कार्यालय बलिया...।यह जनपद के उन 25 शिक्षकों के लिए है, जिनकी लिस्ट शासन ने भेजी है। इसमें 11 शिक्षकों का नाम व पैन नम्बर, प्रदेश के अन्य जनपदों में कार्यरत 11 शिक्षकों का एक ही है। वहीं, एक शिक्षिका का बैंक अकाउंट भी एक ही है। इससे इतर 14 शिक्षक ऐसे है, जिहोंने अपना पैन नं. सर्विस के दौरान बदला है। शासन से इनकी सूची मिलते ही बीएसए शिवनारायण सिंह ने सम्बंधित शिक्षकों तलब किया है। आज बीएसए कार्यालय में उपस्थित होकर ये सभी शिक्षक साक्ष्यों के साथ अपना पक्ष रखेंगे। उपस्थित न होने वाले शिक्षक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
12 Jul 2025 13:22:33
1947-48 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान नौशेरा की लड़ाई में वीरता के लिए ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को नौशेरा का शेर...
Comments