सक्रिय है लीजेंड्स ऑफ बलिया और एनर्जी टैलेंट ऑफ बलिया ग्रुप




बलिया। शहर कोतवाली परिसर में पुलिस विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कुलपति डॉ. कल्पलता पांडेय ने लीजेंड्स ऑफ बलिया व एनर्जी टैलेंट ऑफ बलिया व्हाट्सएप्प ग्रुप के बारे में भी जानकारी दी। बोली, दोनों ग्रुप सक्रिय है, जिसमें हर क्षेत्र में ऊंचाई हासिल कर चुके 52 लोग शामिल हैं। सभी लोग बलिया को बेहतर बलिया बनाने के लिए अपना सुझाव भी देते हैं। ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन, कनाडा, अमेरिका व अन्य विभिन्न देशों में ये लोग हैं। कुल मिलाकर यहां पर बहुत अच्छा नेटवर्क तैयार हो रहा है, जिसका सकारात्मक परिणाम जल्द ही दिखेगा। कुलपति ने कहा कि बड़ी परीक्षाओं में जो विद्यार्थी अव्वल रहे हैं, उन्हें इस ग्रुप में जोड़ा जा रहा है।विश्वविद्यालय के साथ उनको जोड़कर बेहतर मार्गदर्शन दिया जाएगा।
बालिकाओं को दिया सन्देश
कुलपति ने बालिकाओं को सन्देश देते हुए कहा कि आगे-पीछे, दाएं-बाएं कहीं मत देखो। बस आपका पूरा ध्यान स्वयं के व्यक्तित्व के निर्माण पर होना चाहिए। नारी सुरक्षा के बाबत कुलपति ने कहा कि जिस दिन बालिकाएं-महिलाएं अपनी शक्ति को पहचान गई, उस दिन बड़े-बड़े असुर शरणागत हो जाएंगे।

Related Posts
Post Comments




Comments