बलिया : तहसीलदार की तहरीर पर चेयरमैन पुत्र समेत डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा
On
बैरिया, बलिया। आदर्श नगर पंचायत बैरिया के अध्यक्ष शान्ति देवी के पुत्र शिव कुमार उर्फ मंटन वर्मा व 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहसीलदार बैरिया शिवसागर दुबे की तहरीर पर बैरिया पुलिस ने शनिवार की आधी रात में सरकारी अधिकारी को बंधक बनाने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, बलवा व धमकी देने का मामला दर्ज किया है। अपने कार्यो को जल्दी निस्तारित कराने के लिए मन्टन वर्मा दबाव बना रहे थे। इसी क्रम में शनिवार को बलिहार गांव से पैमाइश कर वापस आते समय दुबेछपरा ढाला पर 15 से 20 मोटरसाइकिल से घेर कर मेरे (तहसीलदार) वाहन को रुकवाया गया और मेरे ही गाड़ी में 3 से 4 घंटे तक बंधक बनाया गया। कहा गया कि जो कह रहा हूं वह करो वरना बचा हुआ समय बेकार हो जाएगा। दूसरी तरफ शिवकुमार वर्मा मंटन ने तहसीलदार के आरोपों को बेबुनियाद व निराधार बताया। कहा कि पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर तहसीलदार ने मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। जो जांचोपरांत सबके सामने आ जाएगा। मंटन वर्मा का कहना है कि मैंने अपने कार्य के लिए आग्रह किया था। तहसीलदार ने नहीं किया। कहीं से उनके साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया गया है।इस संदर्भ में मैंने उपजिलाधिकारी बैरिया प्रशांत कुमार नायक से भी आग्रह किया था। एसएचओ राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि शिवकुमार वर्मा उर्फ मंटन व अन्य 15 से 20 लोगों के खिलाफ धारा 143, 186, 341, 342, 353, 504, 506 व 147 भादवि के तहत दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है। उप जिलाधिकारी बैरिया प्रशांत कुमार नायक का कहना है कि संभवत: मतदाता सूची से नाम काटने को लेकर कोई विवाद हुआ था। किंतु मतदाता सूची से नाम हटाने या जोड़ने का अधिकार तहसीलदार का नहीं, मेरा है। विवाद की जांच पुलिस कर रही है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments