बलिया : एक्टिव क्लब को हराकर यश बाबा क्रिकेट क्लब ने जीता खिताब
दुबहर, बलिया। क्षेत्र के कछुआ खास गांव में डीहवार बाबा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार की शाम विजई टीम के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के साथ हो गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच एक्टिव क्लब सीताकुंड एवं यश बाबा क्रिकेट क्लब अगरौली के बीच खेला गया, जिसमें सीताकुंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सीताकुंड की टीम ने निर्धारित 12 ओवर से पहले 10 ओवर में 81 रन पर सिमट गई। जवाब में उतरी अगरौली की टीम ने एक विकेट खोकर 6 ओवर में 82 रन बनाकर खिताब पर अपना नाम दर्ज कर लिया। प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ द मैच लवजी दुबे सहित विजेता एवं उपविजेता दोनों खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम के सलाहकार प्रियम्वद दूबे एवं जिला पंचायत की नवनिर्वाचित सदस्य रेखा कवियत्री ने संयुक्त रुप से शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया। अतिथि द्वय ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर मुख्य रूप से अवधेश पासवान मर्जी, छोटू यादव, बिट्टू सिंह, अजीत पाठक, अंजनी पाठक आदि लोग मौजूद रहे।
Comments