बलिया : जन्मोत्सव कार्यक्रम के साथ श्रीशतचण्डी महायज्ञ की पूर्णाहुति
बलिया। तमसा नदी तट स्थित श्रीपशुपति बाबा तपोस्थली पर आयोजित सात दिवसीय श्रीशतचण्डी महायज्ञ का समापन शनिवार को हवन पूजन के साथ श्रीबाबा के जन्मोत्सव कार्यक्रम से हुआ। इस मौके पर भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है, जहां भक्त प्रसाद ग्रहण कर रहे है। साधु संतों सहित क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। देश के कोने-कोने से पहुंचे भक्तगणों ने बाबा की पूजा अर्चन कर परिवार की सुखशांति के लिए प्रार्थना की। आचार्य अरुणेन्द्र मिश्र के नेतृत्व चल रहे इस महायज्ञ के अंतिम दिन यजमानों ने हवन पूजन के पश्चात स्वामी ईशानानन्द सरस्वती (श्रीपशुपति बाबा) महाराज की विशेष पूजन अर्चन किया। इस दौरान पंडित विजय नारायण शरण दास का संगीतमयी आरती कार्यक्रम हुआ, जिसका रसपान श्रद्धालुओं ने किया। इस मौके पर राम सिंहासन मिश्र, पूर्व मंत्री नारद राय, मृत्युंजय राय, श्रीनिवास राय, भोला राय, डॉ. रामसुरेश राय, अवध बिहारी राय, विनोद राय, रामजी राय, हरिशंकर राय, मोती सिंह, वशिष्ठ राय, केशबिहारी सिंह, बच्चाजी राय, नागेंद्र राय, संतोष पाण्डेय, केशनाथ खरवार सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
Comments