बलिया : करेंट से किशोर समेत दो की On The Spot मौत, मचा कोहराम
On



बैरिया, बलिया। बैरिया तहसील क्षेत्र के दो गांवों में बिजली के चपेट में आने से एक किशोर समेत दो की मौत हो गयी। इस घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बैरिया थाना क्षेत्र के चादंदियर निवासी हरिशंकर साह (52) पुत्र स्व. हीरालाल साह चांददियर चौकी के सामने सिर छुपाने के लिए टीन शेड लगा रहे थे, तभी टीन शेड में बिजली का तार से छू जाने जिसके करंट उतरा उतरा और हरिशंकर की On the spot मौत हो गई। वही, रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी भानु प्रताप यादव (14) पुत्र संजय यादव घर की साफ सफाई करते समय करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी भी मौत हो गई। रेवती पुलिस ने उसका शव भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
02 Jan 2026 16:21:59
UP News : उत्तर प्रदेश के बांदा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में...



Comments