बलिया : बारिश में बिखरी 200 साल पहले बनी बुलंद इमारत

बलिया : बारिश में बिखरी 200 साल पहले बनी बुलंद इमारत


मनियर, बलिया। मामला मनियर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ (जवाहर टोला) नगर पंचायत मनियर का है। यह आलीशान मकान शिवजी गुप्ता पुत्र काशी गुप्ता की करीब 200 वर्ष पूर्व बनी थी। बारिश के चलते पूरी मकान भरभरा कर गिर गई। इसमें चारपाई, चौकी, बक्सा, बर्तन, बक्से में रखे कुछ जेवर इत्यादि दब गए।


शिव जी गुप्ता की लड़की प्रियंका की शादी के भी उसमें समान थे। संजोग अच्छा था कि मकान गिरने से पहले वे लोग मकान के पश्चिमी भाग में चले गए थे, जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ। शिव जी गुप्ता के परिवार में पत्नी मीरा देवी (50), पुत्री विभा (30), प्रतिभा (28), पुत्र विनय (25), पुत्री पिंकी (22) व प्रियंका (21) है। दो बेटियों की किसी तरह से शिव जी गुप्ता शादी कर दिए हैं।


बताते चलें कि शिव जी गुप्ता पुत्र काशीनाथ गुप्ता उस परिवार से आते हैं जिनकी कभी तूती पूरे जनपद में बोलती थी। करीब 100 वर्ष पहले लच्छू बिलर नामक मनियर के प्रसिद्ध व्यापारी हुआ करते थे, जिनका व्यापार सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि नेपाल, भूटान, वर्मा आदि देशों तक होता था। मनियर में इनका खाँड़(चीनी) का करखाना था। यहां से खाँड़ सहित अन्य सामान  अन्य देशों में भी जाया करता था। उस समय पानी वाली जहाज से  सामान जाता था। लच्छू के मामा बिलर थे। दोनों का संयुक्त व्यापार इतना चला कि उस समय उत्तर प्रदेश के  52 जनपदों में इनकी कोठी व गद्दी थी। 


शिव जी गुप्ता के अनुसार बिलर के पुत्र गुलाम, गुलाम के पुत्र अनत अनत के पुत्र रघुनाथ बेनी माधव एवं रघुनाथ बेनी माधव के पुत्रों में से एक काशी भगत थे जिनके पुत्र शिव जी गुप्ता है, शिव जी गुप्ता ने बताया कि मेरा नाम आवास की सूची में नहीं गया है। मैं सरकार से आग्रह करता हूँ कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयन किया जाय एवं मेरी आर्थिक मदद की जाय ताकि मेरा परिवार संकट से ऊबर सके।


वीरेन्द्र सिंह

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में अध्यापकों की समस्याओं को लेकर बीएसए से मिला विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, सौंपा 17 सूत्रीय मांग पत्र बलिया में अध्यापकों की समस्याओं को लेकर बीएसए से मिला विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, सौंपा 17 सूत्रीय मांग पत्र
बलिया : विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे के नेतृत्व में शिक्षक समस्याओं से संबंधित...
इन ट्रेनों में लगेंगे सामान्य द्वितीय श्रेणी के अतिरिक्त कोच, बलिया से चलने वाली ये गाड़ियां भी शामिल
दोस्त संग मिलकर महिला सिपाही ने एसआई को कार से रौंदा, पढ़ें दर्दनाक हत्या की खौफनाक दास्तां
युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला बलिया में तैनात सिपाही गिरफ्तार
मम्मी को कभी तकलीफ न होने देना... आत्महत्या से पहले युवक ने गर्लफ्रेंड के लिए भी छोड़ा मैसेज
बलिया : युवक का शव पहुंचते ही मचा कोहराम
Murder In Ballia : बलिया में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, मचा हड़कम्प ; जांच में जुटी पुलिस ; देखें Video