बलिया : बारिश में बिखरी 200 साल पहले बनी बुलंद इमारत

बलिया : बारिश में बिखरी 200 साल पहले बनी बुलंद इमारत


मनियर, बलिया। मामला मनियर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ (जवाहर टोला) नगर पंचायत मनियर का है। यह आलीशान मकान शिवजी गुप्ता पुत्र काशी गुप्ता की करीब 200 वर्ष पूर्व बनी थी। बारिश के चलते पूरी मकान भरभरा कर गिर गई। इसमें चारपाई, चौकी, बक्सा, बर्तन, बक्से में रखे कुछ जेवर इत्यादि दब गए।


शिव जी गुप्ता की लड़की प्रियंका की शादी के भी उसमें समान थे। संजोग अच्छा था कि मकान गिरने से पहले वे लोग मकान के पश्चिमी भाग में चले गए थे, जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ। शिव जी गुप्ता के परिवार में पत्नी मीरा देवी (50), पुत्री विभा (30), प्रतिभा (28), पुत्र विनय (25), पुत्री पिंकी (22) व प्रियंका (21) है। दो बेटियों की किसी तरह से शिव जी गुप्ता शादी कर दिए हैं।


बताते चलें कि शिव जी गुप्ता पुत्र काशीनाथ गुप्ता उस परिवार से आते हैं जिनकी कभी तूती पूरे जनपद में बोलती थी। करीब 100 वर्ष पहले लच्छू बिलर नामक मनियर के प्रसिद्ध व्यापारी हुआ करते थे, जिनका व्यापार सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि नेपाल, भूटान, वर्मा आदि देशों तक होता था। मनियर में इनका खाँड़(चीनी) का करखाना था। यहां से खाँड़ सहित अन्य सामान  अन्य देशों में भी जाया करता था। उस समय पानी वाली जहाज से  सामान जाता था। लच्छू के मामा बिलर थे। दोनों का संयुक्त व्यापार इतना चला कि उस समय उत्तर प्रदेश के  52 जनपदों में इनकी कोठी व गद्दी थी। 


शिव जी गुप्ता के अनुसार बिलर के पुत्र गुलाम, गुलाम के पुत्र अनत अनत के पुत्र रघुनाथ बेनी माधव एवं रघुनाथ बेनी माधव के पुत्रों में से एक काशी भगत थे जिनके पुत्र शिव जी गुप्ता है, शिव जी गुप्ता ने बताया कि मेरा नाम आवास की सूची में नहीं गया है। मैं सरकार से आग्रह करता हूँ कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयन किया जाय एवं मेरी आर्थिक मदद की जाय ताकि मेरा परिवार संकट से ऊबर सके।


वीरेन्द्र सिंह

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में बगैर लाइसेंस संचालित इन 11 होटलों पर चला प्रशासन का चाबुक, संचालन पर प्रतिबंध बलिया में बगैर लाइसेंस संचालित इन 11 होटलों पर चला प्रशासन का चाबुक, संचालन पर प्रतिबंध
बलिया : नगर मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा ने बताया कि सराय अधिनियम–1867 की धारा 3 के अंतर्गत बिना लाइसेंस एवं पंजीकरण...
बलिया में महायोजना–2031 का उल्लंघन पड़ेगा भारी : हरित बेल्ट और ददरी मेला क्षेत्र में प्लाटिंग या निर्माण से बचें, ताकि...
बलिया के युवाओं के लिए अच्छी खबर : 17 जनवरी को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, यहां करें अप्लाई
पुलिस ने 22 घंटे में सुलझाई मर्डर मिस्ट्री : पति का शव रेलवे ट्रैक पर छोड़ आई थी पत्नी, कातिल बीबी प्रेमी संग गिरफ्तार
16 जनवरी का राशिफल : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
Ballia में जरूरतमंदों के बीच पुत्रों ने मनाई पिता की पुण्यतिथि
बलिया में विद्युत पोल तोड़ते हुए 20 फीट खाई में गिरा ट्रेलर