रेलवे ऐसे बढ़ा रहा मालगाड़ियों की रफ्तार, देखें तीन माह का डाटा

रेलवे ऐसे बढ़ा रहा मालगाड़ियों की रफ्तार, देखें तीन माह का डाटा


गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे ने लाॅकडाउन के दौरान निरन्तर कार्य करते हुये गाड़ियों के समय पालन में आशातीत सुधार किया है। पिछले सप्ताह पूर्वोत्तर रेलवे पर गाड़ियों का समय पालन लगभग 100 प्रतिशत रहा। पूर्वोत्तर रेलवे पर मालगाड़ियों की औसत गति 47 किमी. प्रति घंटा रही। 

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन अपनी कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार लाने के लिए विभिन्न स्तरों पर निरन्तर समेकित प्रयास कर रहा है तथा उत्साहवर्धक परिणाम भी प्राप्त हो रहे हैं। समय पालन रेल प्रणाली की उत्कृष्टता का एक प्रमुख पैमाना एवं यात्री संतुष्टि का एक महत्वपूर्ण मापदंड है। 

इसी प्रकार पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा उद्योग एवं वाणिज्यिक गतिविधियों के विस्तार के लिए माल लदान एवं उनके त्वरित परिवहन के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने के लिए अनेक स्तर पर प्रयास हो रहे हैं। इन प्रयासों के फलस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे पर मालगाड़ियों की औसत गति में अपेक्षित सुधार हुआ है।

माह मई, 2020 में मालगाड़ियों की औसत गति 31.5 किमी. तथा माह जून, 2020 में 35.5 किमी. प्रति घंटा थी, जो 01 से 27 जुलाई 2020 तक 47 किमी. प्रति घंटा हो गई। पिछले वर्ष की तुलना में मालगाड़ियों की औसत गति में दोगुने से ज्यादा वृद्धि हुई है। रेलवे प्रशासन के इन सकारात्मक प्रयासों के फलस्वरूप औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं व्यापारी गण का विश्वास रेलवे पर काफी पुष्ट हुआ है, जिसके फलस्वरूप सड़क मार्ग से जाने वाला माल यातायात रेलवे को प्राप्त हो रहा है। 

Related Posts

Post Comments

Comments