बलिया : निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर का एडीओ ने किया निरीक्षण

बलिया : निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर का एडीओ ने किया निरीक्षण


शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया, बलिया। सुरेमनपुर दियरांचल के गोपालनगर में कुछ लोगों की शिकायत पर आरआरसी सेन्टर निर्माण कार्य का निरीक्षण एडीओ पंचायत रेवती विनोद पाण्डेय ने किया। निरीक्षण के दौरान नींव खुदाई का कार्य चल रहा था। कुछ लोगों ने दो नम्बर ईंट व सफेद बालू का शिकायत किया था, जिसके क्रम में डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत विनोद पाण्डेय को मौके पर भेजा था।

एडीओ पंचायत विनोद पाण्डेय ने बताया कि जिस स्थान पर आरआरसी सेंटर का निर्माण होना है, वहां धान की फसल कुछ दिन पहले ही काटी गयी है। उक्त भूमि गीला है। ऐसे में ग्राम प्रधान द्वारा दो नम्बर का ईंट मंगवाकर जमीन पर बिछाया गया था, ताकि मसाला तैयार किया जा सके। मौके पर लाल बालू मिला। ऐसे में आरआरसी सेंटर निर्माण कार्य में धांधली की शिकायत निराधार मिली। एडीओ पंचायत ने बताया कि बावजूद इसके हमने ग्राम प्रधान को एक नम्बर ईंट व लाल बालू का प्रयोग करने का हिदायत दिया। 

निरीक्षण के दौरान रेवती विकासखण्ड अंतर्गत गोपालनगर निवासी दीना यादव, जित्येन्द्र मिश्र, विक्रमा यादव, नन्दलाल यादव, शिवकुमार यादव, उपेन्द्र यादव आदि ने बताया कि शिकायतकर्ता भी ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था। इसी रंजिश में शिकायत किया है। एडीओ पंचायत ने गोपालनगर में उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि आरआरसी सेंटर का निर्माण होने के बाद गांव का कूड़ा, कचड़ा, प्लास्टिक, सब्जियों के छिलका आरआरसी सेंटर में ही फेंके। ऐसे में गांव की स्वच्छता के कारण लोगों को अनावश्यक रोगों से मुक्ति मिलेगी। वहीं कूड़ा, कचड़ा,प्लास्टिक को बेचकर गांव में आमदनी का स्रोत होगा। उक्त धनराशि गांव के विकास कार्यो के लिए खर्च किया जाएगा।

प्रधान प्रतिनिधि अभिमन्यु यादव ने बताया कि आरआरसी सेन्टर का निर्माण साढ़े चार लाख से होना है। सरकार एक ईंट की कीमत सात रुपये दे रही है और बाजार में नौ रुपये का ईंट मिल रहा है। राजमिस्त्री का एक दिन की मजदूरी सरकार 360 रुपये निर्धारित की है, जबकि राजमिस्त्री एक दिन की मजदूरी 600 रुपये ले रहे है। उसी प्रकार एक मजदूर एक दिन की मजदूरी 350 रुपये लेता है, जबकि सरकार से हमें 213 रुपये ही मजदूरी मिलना है। बावजूद आरआरसी निर्माण कार्य में कोई गड़बड़ी नहीं होगी। निर्माण कार्य एक नम्बर ईंट व लालबालू से ही किया जाएगा।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

शादी का दबाव डाल रही प्रेमिका... प्रेमी ने अलग कर दिया धड़ से सिर, ऐसे खुला राज शादी का दबाव डाल रही प्रेमिका... प्रेमी ने अलग कर दिया धड़ से सिर, ऐसे खुला राज
उत्तर प्रदेश के नोएडा में उस समय सनसनी फैल गई थी, जब सेक्टर-82 कट के पास एक नाले में महिला...
Ballia पुलिस ने बरामद किये 59 लाख रुपये से अधिक के गुम मोबाइल
दिवंगत खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह के परिवार की आर्थिक मदद करेगी TSCT 
बलिया में चोरी की बाइक के साथ 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार
मन:स्थली एजुकेशन सेन्टर रेवती में खास अंदाज में मनी चाचा नेहरू की जयंती, बच्चों ने खूब मचाया धमाल
बिहार जीत के जश्न बीच UP के पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने दिया नया नारा
बेवफाई का सिंबल : धोखेबाज पत्नियों के लिए हरी टोपी पहनने का रिवाज !